चीन से फिर दुनिया को खतरा, 3 साल पहले 5.5 लाख लोगों का छुपाया था सच, लौटेगा लॉकडाउन !

Covid-19 Outbreak in China: जिस तरह तीन साल पहले चीन ने कोरोना पर लोगों को अंधेरे में रखा, ठीक इस बार भी वह दुनिया को सतर्क नहीं कर रहा है। न तो उसने अपने यहां से विदेश यात्राओं पर कोई सख्ती की है और न ही उसने दूसरे सख्त कदम उठाए। उल्टे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जनता के दवाब में जीरी कोविड पॉलिसी में ढील दे दी है।

मुख्य बातें
  • महामारी विशेषज्ञ अगले 90 दिनों में दुनिया की 10 फीसदी आबादी के संक्रमित होने की आशंका जता रहे हैं।
  • चीन उसी रास्ते पर है, जो उसने साल 2020 में अपनाया था।
  • चीन में बढ़ते मामलों के लिए ओमिक्रॉन का BF.7 सब-वैरिएंट को प्रमुख कारण के तौर पर देखा जा रहा है।

Covid-19 Outbreak in China: एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। चीन में हालात बेकाबू हैं, वहां से सोशल मीडिया पर जो वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही है, उससे साफ है कि अस्पतालों में ईलाज के लिए जगह नहीं हैं, श्मशानों में लंबी कतारे हैं, दवाओं की किल्लत है। उससे एक बार फिर यह खतरा मंडरा रहा है कि दुनिया में कोरोना फिर से पैर पसारेगा। महामारी विशेषज्ञ अगले 90 दिनों में दुनिया की 10 फीसदी आबादी के संक्रमित होने की आशंका जता रहे हैं। और विशेषज्ञों का डर सच भी होता दिख रहा है क्योंकि चीन के पड़ोसी देश जापान, कोरिया में तेजी से मामले बढ़े हैं। इसके अलावा अमेरिका और ब्राजील में भी संक्रमण तेजी से बढ़ा है।

संबंधित खबरें

चीन की बदमाशी पड़ोसियों पर भारी

संबंधित खबरें

जिस तरह तीन साल पहले चीन ने कोरोना पर लोगों को अंधेरे में रखा, ठीक इस बार भी वह दुनिया को सतर्क नहीं कर रहा है। न तो उसने अपने यहां से विदेश यात्राओं पर कोई सख्ती की है और न ही उसने दूसरे सख्त कदम उठाए। उल्टे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जनता के दवाब में जीरी कोविड पॉलिसी में ढील दे दी है। उसी का असर है कि चीन में कोरोना बेकाबू हो गया है। और उसके पड़ोसी देशों में भी तेजी से फैल रहा है। जापान में बीते एक हफ्ते में दस लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं दक्षिण कोरिया में भी 4.5 लाख नए केस सामने आ गए हैं। इसके अलावा ब्राजील, जर्मनी और अमेरिका में भी केस तेजी से बढ़ने लगे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed