COVID: चीन में 'अलार्म'! श्मशान में लाशों के अंबार, बोले एक्सपर्ट- ये तो शुरुआत, 60% आएंगे चपेट में, जाएंगी लाखों जान

COVID-19 in China: दरअसल, बड़े स्तर पर मुल्क में विरोध प्रदर्शनों के बाद कोविड-19 से जुड़ी बड़ी पाबंदियों को चीन की ओर से वापस लेने के लगभग एक हफ्ते बाद चाइना कोरोना वायरस की लहर से जूझ रहा है।

COVID-19 in China: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चाल भले ही भारत में फिलहाल सुस्त पड़ गई हो, मगर इससे आपको ढिलाई नहीं बरतनी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कातिल कोरोना अपना रफ्तार में कमबैक करते हुए वहीं कहर ढा सकता है, जहां से उसने दुनिया में दस्तक दी थी।
संबंधित खबरें
दरअसल, टॉप एपिडेमियोलॉजिस्ट (महामारीविद्) और हेल्थ इकनॉमिस्ट एरिक-फीगल डिंग ने आशंका जताते हुए आगाह किया है और कहा है कि चीन की 60 फीसदी आबादी को कोरोना संक्रमण हो सकता है। बकौल डिंग, "चीन की 60 प्रतिशत आबादी और दुनिया की 10 फीसदी जनसंख्या अगले तीन महीने में संक्रमित हो सकती, जिसमें लाखों लोगों की मौतें भी हो सकती हैं।"
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed