शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही होने लगी शांति, आज से कर्फ्यू खत्म; स्कूल से लेकर ऑफिस तक खोलने के आदेश

बांग्लादेश से निकलने के बाद शेख हसीना भारत पहुंची है। फिलहाल वो भारत में ही है, कहा जा रहा है कि शेख हसीना यहां से लंदन जा सकती है।

बांग्लादेश में मंगलवार से कर्फ्यू खत्म

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश में कई दिनोंं जारी है हिंसक प्रदर्शन
  • मारे जा चुके हैं सैंकड़ों लोग
  • शेख हसीना छोड़ चुकी है बांग्लादेश

बांग्लादेश में जारी हिंसा अब थमती दिख रही है। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ने के बाद अब आंदोलन को शांत करने के लिए राष्ट्रपति एक्टिव हो गए हैं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि बांग्लादेश में कल यानि कि मंगलवार से कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा।

मंगलवार से खुल जाएंगे स्कूल और दफ्तर

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि आज आधी रात से कल सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। बयान में कहा गया है कि देश के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त, अर्ध-स्वायत्त, निजी संगठन, कारखाने, स्कूल, कॉलेज, मदरसे, विश्वविद्यालय और सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार सुबह से खुले रहेंगे।

End Of Feed