मंगोलियाई बच्चे को बौद्ध धर्म के तीसरे बड़े धर्मगुरु के तौर पर मान्यता, चीन को है ऐतराज
दलाई लामा ने अमेरिका में जन्मे आठ साल के मंगोलियाई बच्चे को बौद्ध धर्म के तीसरे सबसे बड़े धर्मगुरु के तौर पर मान्यता दी है। बताया जा रहा है कि इस फैसले से चीन का चिढ़ना लाजिमी है। बता दें कि दलाई लामा जब मंगोलिया के दौरे पर गए थे तो उन्होंने इस बच्चे को 10वें खालखा जेस्टन धांपा रिनपोछे का पुनर्जन्म बताया था।
आठ साल के बच्चे को बौद्ध धर्म के तीसरे गुरु के तौर पर मान्यता
10th Khalkha Jeston Dhampa Rinpoche news: तिब्बती बौद्ध परंपरा में लामाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। उन्हें भगवान बुद्ध के अवतार के रूप में देखा जाता है। अगले लामा को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं। इन सबके बीच दलाई लामा ने तीसरे बड़े अवतार के रूप में आठ साल के मंगोलियाई लड़के का चुनाव किया है जिसका जन्म अमेरिका में हुआ है। 8 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में करीब 600 उपासकों के सामने धार्मिक क्रियाकर्म संपन्न हुई। दलाई लामा ने अपने अनुयायियों से कहा आज हमारे साथ मंगोलिया के खलखा जेट्सन धम्पा रिनपोछे का पुनर्जन्म है। उनके पूर्ववर्तियों का चक्रसंवर के कृष्णाचार्य वंश के साथ घनिष्ठ संबंध था। उनमें से एक ने मंगोलिया में अपने अभ्यास के लिए समर्पित एक मठ की स्थापना की। इसलिए आज उनका यहां होना काफी शुभ है।
आखिर चीन को क्यों है नाराजगी
मंगोलियाई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बौद्ध धर्म का तीसरा सबसे बड़ा धर्मगुरु जुड़वां लड़कों में से एक है। दोनों बच्चों के नाम अगुइदाई और अचिल्टाई अल्टानार है। इनके माता पिता का नाम अलतनार चिंचुलुन और मोनखनासन नर्मंदख है। लड़के की दादी गरमजाव सेडेन संसद की पूर्व सदस्य रही हैं। मंगोलिया में बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता के पुनर्जन्म के रूप में उन्हें स्वीकार करने के कदम से चीन नाराज हो सकता है। चीन ने पहले जोर देकर कहा था कि वह केवल उन बौद्ध नेताओं को मान्यता देगा जिन्हें सरकार ने चुना है। 1995 में जब दलाई लामा ने एक नए पंचेन लामा का नाम लिया जो दूसरे सबसे बड़े धर्मगुरु थे उन्हें चीनी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। दलाई लामा का कहना है कि उनका उत्तराधिकारी चीन से इतर किसी अन्य देश से भी हो सकता है। है जिसमें नेपाल, भूटान या मंगोलिया शामिल हो सकते हैं। बता दें कि दलाई लामा ने 2016 में मंगोलिया का दौरा किया और घोषणा करते हुए कगा कि जेटसन धांपा का एक नया अवतार पैदा हुआ है और उसे खोजा जा रहा है। चीन ने उस यात्रा पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंगोलिया को धमकी भी दी थी।
10वें खालखा जेस्टन धांपा रिनपोछे पर एक नजर
- दलाई लामा और पंचेन लामा, पहला और दूसरा सबसे बड़ा पद
- तीसरे सबसे बड़े धर्मगुरु के तौर पर मान्यता
- दलाई लामा ने 2016 में की थी मंगोलिया की यात्रा
- 10वें खलखा जेटसन धांपा रिनपोछे की पुनर्जन्म के बारे में दी जानकारी
- दलाई लामा ने कहा था कि खोज जारी है
- अमेरिका में 10वें खलखा जेटसन धंपा रिनपोछे के जन्म होने का दावा
- चीन को दलाई लामा के दावे पर था ऐतराज
- चीन ने मंगोलिया को दी थी धमकी
जब दलाई लामा को ल्हासा से भागना पड़ा
दलाई लामा को 1937 में विश्वास के पिछले नेता के पुनर्जन्म के रूप में पहचाना गया था जब वह सिर्फ दो साल के थे।माओत्से तुंग की कम्युनिस्ट ताकतों ने 1950 में उनके मूल तिब्बत पर कब्जा कर लिया था और नौ साल बाद एक असफल विद्रोह के बाद उन्हें ल्हासा से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था।1989 में उन्हें चीनी उत्पीड़न के विरोध में अपनी पहाड़ी मातृभूमि के लिए भाषाई और सांस्कृतिक स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रयासों के सम्मान में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।बदले में, बीजिंग उन्हें एक खतरनाक अलगाववादी मानता है और उनके चित्र को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, हालांकि कई चीनी तिब्बती अभी भी उनका सम्मान करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Trump 2.0 : ऑफिस के पहले दिन ही एक्शन मोड में होंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी करेंगे करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर
जयशंकर ने वाशिंगटन में कीं जापान और ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें, जानें खास बातें
अमेरिकी यूजर्स के लिए फिर शुरू होगा TikTok, 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ट्रंप राजी, बोले-बहुत सारी नौकरियां बचानी हैं
रिहा की गई तीनों महिला बंधक इजराइल पहुंचीं, तेल अवीव ने भी रिहा किए 90 फिलिस्तीनी कैदी
Donald Trump: शपथ से पहले MAGA विजय रैली में गरजे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- हम अमेरिका को और अधिक महान बनाने जा रहे हैं; पढ़ें 10 बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited