जिंदा है दाऊद: खुफिया एजेंसियों का दावा- न दिया गया जहर, न अस्पताल में भर्ती

Dawood Ibrahim News: दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबरें तब सामने आईं, जब एक यूट्यूबर ने इस तरह का दावा किया। हालांकि, इंटरसेप्ट की गई एक कॉल के बाद इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया गया है।

Dawood Ibrahim

दाऊद इब्राहिम

Dawood Ibrahim News: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबरें बीते एक-दो दिन से सोशल मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में दाऊद को किसी ने जहर दे दिया है, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, खुफिया एजेंसियों ने इन खबरों का खंडन किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, विश्वस्त खुफिया सूत्रों ने दाऊद इब्राहिम के संबंध में सामने आई अफवाहों को खारिज किया है।

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दाऊद इब्राहिम को न ही जहर दिया गया है और न ही वह अस्पताल में भर्ती है। दरअसल, इस तरह की अफवाहें तब सामने आईं, जब एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने देर रात के वीडियो के जारी कर दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने का दावा किया। इस दौरान उसने पाकिस्तान में अचानक इंटरनेट बंद हो जाने की घटना को इससे जोड़ा।

पीटीआई की वर्चुअल बैठक के कारण बंद हुआ इंटरनेट

हालांकि, सूत्रों ने इस दावे को खारिज कर दिया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में अचानक इंटरनेट बंदी इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की एक वर्चुअल बैठक के परिणामस्वरूप थी। विशेष रूप से, वैश्विक इंटरनेट स्वतंत्रता की निगरानी करने वाली इंटरनेट निगरानी संस्था नेटब्लॉक्स ने रविवार शाम को लगभग सात घंटे के लिए पाकिस्तान में प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर महत्वपूर्ण प्रतिबंधों का संकेत देने वाले मेट्रिक्स जारी किए। यह प्रतिबंध उसी समय लागू किए गए, जब पीटीआई की ऑनलाइन बैठक होनी थी।

लीक हुई दाऊद इब्राहिम की कॉल

रिपोर्ट्स के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने यह दावा दाऊद इब्राहिम की इंटरसेप्ट की गई एक कॉल के बाद किया है। इसमें दाऊद और उसे खास सहयोगी फारुक के बीच बातचीत हुई है। दाऊद इस कॉल में फारुक को जेद्दाह के एक स्टोर से उसके लिए लुई वुइटन (एलवी) जूते खरीदने का निर्देश देते हुए सुना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited