एनआईए जांच में दाऊद इब्राहिम पर खुलासा, कराची एयरपोर्ट पर डी कंपनी का दबदबा

दाऊद इब्राहिम, पाकिस्तान से अपने काले कारोबार को चला रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कराची एयरपोर्ट पर उसका दबदबा है।

dawood ibrahim

दाऊद इब्राहिम

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है। वो वहां से अपने नापाक कारनामों को अंजाम देता है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दाऊद का कराची एयरपोर्ट पर पूरी तरह दबदबा है। एनआईए की गिरफ्त में छोटा शकील का बहनोई सलीम कुरैशी है। बताया जा रहा है कि कराची एयरपोर्ट पर जो लोग डी कंपनी से जुड़े लोगों से मिलने के लिए आते हैं उनकी चेकिंग नहीं होती है। उनके पासपोर्ट पर स्टैंप पर मुहर नहीं लगता है। डी कंपनी से डील करने वालों पर किसी तरह की नजर नहीं होती है। इस संबंध में टाइम्स नाउ नवभारत के पास वो कागजात हैं जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान की धरती से दाऊद इब्राहिम बिना किसी खौफ अपने काले कारोबार को बढ़ा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि कराची एयरपोर्ट पर दाऊद का एकक्षत्र राज चलता है।

दाऊद इब्राहिम को लेकर इससे पहले भी बड़ी बड़ी खबरें आती रही हैं कि किस तरह से कराची में भी उसका राज चलता है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना के संरक्षण में वो भारत विरोधी ताकतों को संरक्षण देता है। आईएसआई उसकी मदद से भारत को अस्थिर करने की रणनीति पर काम करते हैं। भारत की आर्थिक प्रगति को रोकने की कोशिश करते हैं। दाऊद की हरकतों पर भारतीय खुफिया एजेंसियों की भी नजर है। भारत सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि जो लोग देश के खिलाफ काम करते हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited