गाजा पर इजरायल के भीषण हमले, हवाई हमलों में 43 फलस्तीनियों की मौत, तैयार करेगा मिलिट्री कॉरिडोर

Deadly strikes in Gaza : इजरायल सरकार ने फलस्तीनी क्षेत्र से लगी सीमा पर अपनी सुरक्षा बाड़ के उस पार गाजा में लंबे समय से एक ‘बफर जोन’ बनाए रखा है और 2023 में हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से उसने इसका बड़े पैमाने पर विस्तार किया है। इजरायल का कहना है कि ‘बफर जोन’ उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, जबकि फलस्तीनी इसे भूमि हड़पने की कवायद मानते हैं,

gaza

गाजा में इजरायल के हवाई हमले।

Deadly strikes in Gaza : इजरायल ने गाजा पर नए सिरे से अपने हमले तेज कर दिए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि वह गाजा में मिलिट्री कॉरिडोर बनाने के लिए अपने सैन्य अभियान का विस्तार कर रहे हैं। नेतन्याहू का कहना है कि इसका मकसद हमास पर दबाव बनाना है। इजरायली पीएम का यह बयान ऐसे समय आया है जब आईडीएफ ने पूरे फिलिस्तीन में बम गिराए हैं।

हमलों में कम से कम 43 फलस्तीनी मारे गए

इस बीच, गाजा पट्टी में अधिकारियों ने बताया कि इजरायल की ओर से मंगलवार को पूरी रात और बुधवार तड़के किए गए हवाई हमलों में कम से कम 43 फलस्तीनी मारे गए, जिनमें लगभग एक दर्जन बच्चे शामिल हैं। काट्ज ने बुधवार को एक लिखित बयान में कहा कि इजरायल ‘उग्रवादियों और उग्रवाद के बुनियादी ढांचे को कुचलने’ तथा ‘फलस्तीनी क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा करके उन्हें इजरायल के सुरक्षा क्षेत्रों से जोड़ने’ के लिए गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियान का विस्तार कर रहा है।

गाजा पट्टी की आबादी लगभग 20 लाख

इजरायल सरकार ने फलस्तीनी क्षेत्र से लगी सीमा पर अपनी सुरक्षा बाड़ के उस पार गाजा में लंबे समय से एक ‘बफर जोन’ बनाए रखा है और 2023 में हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से उसने इसका बड़े पैमाने पर विस्तार किया है। इजरायल का कहना है कि ‘बफर जोन’ उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, जबकि फलस्तीनी इसे भूमि हड़पने की कवायद मानते हैं, जिससे पहले ही छोटे तटीय क्षेत्र (गाजा पट्टी) का दायरा और सिकुड़ जाता है। गाजा पट्टी की आबादी लगभग 20 लाख है। काट्ज ने बयान में यह स्पष्ट नहीं किया कि सैन्य अभियान के विस्तार के दौरान गाजा के किन क्षेत्रों पर कब्जा किया जाएगा। उनका यह बयान तब आया, जब इजरायल ने दक्षिणी शहर राफा और आस-पास के इलाकों को पूरी तरह से खाली करने का आदेश दिया।

59 बंधक अभी भी हमास के कब्जे में

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल का लक्ष्य हमास को कुचलने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के बाद गाजा पट्टी पर खुला, लेकिन अनिर्दिष्ट सुरक्षा नियंत्रण बनाए रखना है। काट्ज ने गाजा पट्टी के निवासियों से ‘हमास को खदेड़ने और सभी बंधकों को रिहा करने’ का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘युद्ध समाप्त करने का यही एकमात्र तरीका है।’खबरों के मुताबिक, इजरायल के 59 बंधक अभी भी हमास के कब्जे में हैं, जिनमें से 24 के जीवित होने का अनुमान है। चरमपंथी समूह युद्धविराम समझौते और अन्य समझौतों के तहत कई इजरायली बंधकों को रिहा भी कर चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited