हमास के साथ इजरायल की डील पर आया बड़ा अपडेट; नेतन्याहू बोले- समझौते पर बनी सहमति

Israel-Hamas Deal: क्या इजरायल और हमास के बीच युद्धवविराम समझौते पर संकट का बादल छा गया है? इस तरह की अटकलों के बीच खुद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने संबंधी समझौते पर सहमति बनी।

नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच युद्धवविराम समझौते पर दिया अपडेट।

Israel-Hamas Ceasefire Agreement: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की वापसी से संबंधी समझौते को लेकर सहमति बन गई है। यह घोषणा नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद की गई कि गाजा में युद्ध विराम और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले बंधकों को मुक्त करने के लिए वार्ता में अंतिम समय में रुकावटें आईं।

'सरकार इस समझौते को मंजूरी देगी', बोले नेतन्याहू

नेतन्याहू ने कहा कि वह समझौते को मंजूरी देने के लिए शुक्रवार को सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाएंगे और फिर सरकार इस समझौते को मंजूरी देगी। इजराइल ने लंबे समय से बहुप्रतीक्षित युद्धविराम समझौते पर बृहस्पतिवार को मंत्रीमंडल में होने वाला मतदान टाल दिया था। इस समझौते के तहत गाजा पट्टी में युद्ध रोका जाएगा और दर्जनों बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो सकेगी। इस बीच, युद्धग्रस्त क्षेत्रों में हुए इजराइली हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए।

समझौता मंजूरी में देरी के पीछे क्या रही असल वजह?

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने समझौता मंजूरी में देरी के लिए हमास के साथ अंतिम समय में हुए विवाद को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि नेतन्याहू की सरकार के गठबंधन में बढ़ते तनाव ने समझौते के कार्यान्वयन में संकट पैदा कर दिया था। एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रमुख मध्यस्थ कतर ने घोषणा की थी कि समझौता पूरा हो गया है।

End Of Feed