सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सभ्यतागत...पीएम मोदी ने बताई वो बातें, जिससे जुड़ा है भारत और श्रीलंका
PM Modi Sri Lanka Visit: श्रीलंका दौरे के दौरान पीएम मोदी को श्रीलंका ने अपने सर्वोच्च सम्मान से भी सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान 'मित्र विभूषण' से नवाजा गया। राष्ट्रपति दिसानायके ने उन्हें यह सम्मान दिया।

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- @narendramodi)
PM Modi Sri Lanka Visit: पीएम मोदी की श्रीलंका यात्रा खत्म हो चुकी है। पीएम मोदी का श्रीलंका दौरा कई उपल्बधियों से भरा रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच एक ओर जहां रक्षा समझौता हुआ है, वहीं दूसरी ओर दोनों देश के बीच संबंध, इस दौरे के बाद काफी मजबूत हुए हैं। पीएम मोदी ने अपने इस दौरे को लेकर एक्स पर कई बातें शेयर की हैं। पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान उन बातों का भी जिक्र किया, जिससे भारत और श्रीलंका के संबंध मजबूत होते रहे हैं, दोनों देशों को जोड़े रखा है।
ये भी पढ़ें- अब तक कितने देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से किया है PM Modi को सम्मानित, देखिए एक-एक की लिस्ट
'सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सभ्यतागत संबंध'
पीएम मोदी ने अपने एक्स पर लिखा- "मेरी यात्रा के दौरान मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं राष्ट्रपति दिसानायके, श्रीलंका की जनता और सरकार का तहे दिल से आभारी हूं। चाहे कोलंबो हो या अनुराधापुरा, इस यात्रा ने हमारे दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सभ्यतागत संबंधों की पुष्टि की है। यह निश्चित रूप से हमारे द्विपक्षीय संबंधों को गति देगा।"
'करी, व्यंजन और क्रिकेट'
पीएम मोदी इस दौरे के दौरान शनिवार शाम को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके द्वारा उनके सम्मान में आयोजित राजकीय भोज में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक बंधन को रेखांकित करते हुए - इसे "करी, व्यंजन और क्रिकेट" के साथ जोड़ा। पीएम मोदी की बातें सुन वहां के लोग मुस्कुराते दिखे। पीएम मोदी ने कहा-"हमारे लोगों में करी, व्यंजन और क्रिकेट के लिए एक जैसा जुनून है। चाहे हॉपर हो या अप्पम, स्ट्रिंग हॉपर हो या इडियप्पम- स्वाद एक जैसा ही है।"
'सभ्यतागत जुड़वां'
भारत और श्रीलंका को "सभ्यतागत जुड़वां" बताते हुए पीएम मोदी ने दोनों देशों के साझा भूगोल और गहरे ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने कहा- "सदियों से हम एक ही मानसूनी हवाओं पर निर्भर रहे हैं, एक साथ व्यापार करते रहे हैं और भाषा और आध्यात्मिक परंपराओं में समानता पाई है। सम्राट अशोक ने अपने बच्चों को श्रीलंका भेजा था और भारतीय आज भी तीर्थयात्रा के लिए यहां आते हैं।"
दोनों देशों के बीच अहम समझौते
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच शनिवार को कोलंबो स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में रक्षा सहयोग और त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने सहित कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। हस्ताक्षरित अन्य एमओयू में विद्युत के आयात/निर्यात के लिए एचवीडीसी इंटरकनेक्शन का कार्यान्वयन; डिजिटल परिवर्तन के लिए बडे स्तर पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग, पूर्वी प्रांत के लिए बहु-क्षेत्रीय अनुदान सहायता, स्वास्थ्य-चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग और फार्माकोपिया सहयोग, शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

Earthquake News: पाकिस्तान में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, पंजाब प्रांत के मुल्तान के पास था केंद्र

टैरिफ वॉर के बीच अब VISA मुद्दे पर टकराए अमेरिका और चीन, US के फैसले पर बोला ड्रैगन- ये 'अनुचित'

भारत-अमेरिका संबंध 'ऐतिहासिक शिखर' पर, बोले-अमेरिकी विदेश विभाग के उप सचिव लैंडाउ, विक्रम मिसरी से की मुलाकात

ओवैसी ने रियाद में उड़ाईं पाकिस्तान की धज्जियां, आतंकी देश और जनरल मुनीर को परत-दर-परत कर दिया बेनकाब

ड्रैगन को बड़ा झटका, चीनी छात्रों के वीजा रद्द करेगा अमेरिका, मार्को रुबियो ने किया ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited