गाजा में अस्पताल पर हुए हमले का दुख- नेतन्याहू के सामने बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, इजराइल को किया दोषमुक्त

बाइडन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जॉर्डन की भी यात्रा करने वाले थे, लेकिन वाशिंगटन से रवाना होने से पहले अरब नेताओं के साथ उनकी बैठक रद्द हो गई, जिससे संघर्ष के इस क्षण में अहम बातचीत के लिए नेताओं की आमने-सामने की बैठक का मौका नहीं मिल पाया।

israel

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याह

इजराइल-हमास की लड़ाई के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इजराइल पहुंचे, जहां उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और जंग पर चर्चा की। इस दौरान जो बाइडन ने गाजा अस्पताल पर हुए हमले को लेकर दुख जताया, हालांकि इस हमले में उन्होंने इजराइल को दोषमुक्त भी कर दिया। बता दें कि गाजा पट्टी में एक अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोगों की मौत को लेकर समूचे पश्चिम एशिया में आक्रोश फैल गया है, जिसके कारण इजराइल-हमास युद्ध की चुनौती और मुश्किल हो गई।

ये भी पढ़ें- 'इजराइल ने ही किया अस्पताल पर हमला', फिलिस्तीन ने कहा- झूठे हैं नेतन्याहू; जानें पूरा विवाद

क्या कहा अमेरिकी राष्ट्रपति ने

तेल अवीव पहुंचे,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा-"...कल गाजा के अस्पताल में विस्फोट से मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने जो देखा है, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह दूसरी टीम द्वारा किया गया था, आपने नहीं।" लेकिन वहाँ बहुत सारे लोग हैं, निश्चित नहीं..."

बाइडन का कार्यक्रम

बाइडन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जॉर्डन की भी यात्रा करने वाले थे, लेकिन वाशिंगटन से रवाना होने से पहले अरब नेताओं के साथ उनकी बैठक रद्द हो गई, जिससे संघर्ष के इस क्षण में अहम बातचीत के लिए नेताओं की आमने-सामने की बैठक का मौका नहीं मिल पाया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेन गुरियन हवाई अड्डे पर बाइडन से मुलाकात की और एक दूसरे को गले लगाया, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई। इस बैठक में बाइडन के गाजा पट्टी में फलस्तीनियों को अहम मानवीय सहायता के लिए मार्ग उपलब्ध कराने पर जोर देने की संभावना है।

अबतक क्या हुआ

सात अक्टूबर को हमास के हमलों के जवाब में इजराइल गाजा पर संभावित जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहा है। हमास के हमले में 1,400 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गाजा में इजराइल के हमले में करीब 2,800 फलस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है। अन्य 1,200 लोगों के मलबे में जिंदा या मुर्दा दफन होने की आशंका है। ये आंकड़े मंगलवार को अल-अहली अस्पताल में विस्फोट से पहले के हैं। हालांकि विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं है। हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल के हमले के कारण यह विस्फोट हुआ जबकि इजराइली सेना ने हमले में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है और फलस्तीनी अन्य आतंकवादी संगठन इस्लामिक जिहाद की ओर से गलत दिशा में रॉकेट दागने के कारण विस्फोट होने का आरोप लगाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited