बाइडेन पर से अब डिगने लगा है डेमोक्रेट पार्टी का भरोसा, विकल्प के लिए पार्टी करा रही सर्वे, कमला सबसे आगे
US Election 2024 : अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे। पहला प्रेसिडेंशियल डिबेट हो चुका है और इस डिबेट के बाद जो बाइडेन पिछड़ गए हैं। उनकी लोकप्रियता की रेटिंग में 6 से 15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। अब चुनाव में अपनी संभावित हार से बचने के लिए डेमोक्रेट पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
अमेरिका में नवंबर में होगा राष्ट्रपति चुनाव।
- अमेरिका में इसी साल नवंबर में होने हैं राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव
- पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद ट्रंप से पिछड़ गए हैं जो बाइडेन
- डेमोक्रेट पार्टी के नेताओं को लगता है कि बाइडेन चुनाव हार सकते हैं
US Election 2024 : गत 28 जून को अटलांटा में हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से राष्ट्रपति जो बाइडेन के पिछड़ने के बाद डेमोक्रेट्स का बाइडेन पर से विश्वास डिगने लगा है। रिपोर्टों के मुताबिक डेमोक्रेट्स बाइडेन के विकल्प की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए डेमोक्रेट्स नेताओं की लोकप्रियता पर सर्वे कराया जा रहा है। संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सर्वे का यह काम पब्लिक ओपिनियन स्ट्रैटेजीज और अमेरिकन पल्स रिसर्च एवं पोलिंग एजेंसियां कर रही हैं। पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप के आगे बाइडेन अपना प्रभाव नहीं जमा पाए और अपनी बातों को ठीक से रख नहीं पाए। हालांकि, इसके लिए उन्होंने लंबी यात्रा के बाद अपनी थकान को जिम्मेदार बताया।
बाइडेन की लोकप्रियता में आई गिरावट
डिबेट में कमजोर प्रदर्शन से बाइडेन की सेहत को लेकर सवाल उठने लगे। पहले कुछ डेमोक्रेट नेताओं ने राय जाहिर कहते हुए कहा कि बाइडेन को राष्ट्रपति पद की रेस से हट जाना चाहिए। इसी बीच उनकी लोकप्रियता की रेटिंग में 6 से 15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हर 10 में से 8वां अमेरिकी नागिरक मान रहा है कि बाइडेन को राष्ट्रपति पद की रेस से हट जाना चाहिए। अब सीनेट कमेटियों के वरिष्ठ सदस्य, डेमोक्रेट पार्टी के बड़े नेता भी खुलकर यह मानने लगे हैं कि अगर ट्रंप के सामने यदि बाइडेन उम्मीदवार रहे तो डेमोक्रेट पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, बाइडेन उम्मीदवारी की रेस से पीछे हटने से इंकार कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- NEET मामले में CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट, सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश, आज होगा अहम फैसला
कमला हैरिस का नाम सबसे आगे
चुनाव में अपनी संभावित हार से बचने के लिए डेमोक्रेट पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी बाइडेन के विकल्प की तलाश के लिए सर्वे करा रही है। सर्वे के जरिए पार्टी यह पता करने की कोशिश कर रही है कि बाइडेन के विकल्प के तौर पर किस नेता की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। जानकारों का मानना है कि उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम सबसे आगे है क्योंकि वह उप राष्ट्रपति हैं। अन्य तीन विकल्प कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम, परिवहन मंत्री पीट बुटीगैग और मिसिगन की गवर्नर ग्रेट चेन व्हिटमर हो सकती हैं। ट्रप के मुकाबले हैरिस की रेटिंग 47 बनाम 45 है। इसके बाद ट्रंप के मुकाबले न्यूसम की रेटिंग 43, बुटीगैग की 43 और व्हिटमर की 42 है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में सियासी सरगर्मियां तेज, INLD ने किया BSP के साथ गठबंधन का ऐलान
अभिनेता क्लूनी ने भी रेस से हटने की दी सलाह
डेमोक्रेट दानदाता और अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने भी बाइडेन को राष्ट्रपति पद की रेस से हट जाने की सलाह दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अपने एक लेख में क्लूनी ने कहा, 'एक लड़ाई जो वह (जो बाइडन) जीत नहीं सकते हैं, वह है समय के खिलाफ लड़ाई। लेख में उन्होंने कहा कि बाइडन अब वह नहीं हैं, जो 2020 में थे। वह वही आदमी हैं, जिन्हें हम सभी ने डिबेट (जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा में सीएनएन के स्टूडियो में डिबेट) में देखा है।' पिछले महीने क्लूनी ने बाइडन के लिए हॉलीवुड से 2.8 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की मेजबानी की थी। इसे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के लिए अब तक चलाया गया सबसे बड़ा अभियान बताया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
तालिबानी मंत्री हक्कानी की हत्या का पाकिस्तान कनेक्शन, 'ईगल आई' के जरिए मिशन को दिया गया अंजाम!
America: बाइडन की दरियादिली, 1500 लोगों की सजा की कम; 39 दोषियों को दी माफी
हमास के पास अभी भी हैं 100 बंधक, क्या युद्धविराम वार्ता से निकलेगा रिहाई का रास्ता? इजरायली मंत्री ने कही यह बात
'अमेरिका के लिए महान दिन', डोनाल्ड ट्रंप ने FBI डायरेक्टर के इस्तीफे का किया स्वागत
तालिबान को मान्यता देने की कार्रवाई शुरू, मॉस्को ने आतंकवादी सूची से हटाया, अफगानिस्तान ने फैसले का किया स्वागत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited