बाइडेन पर से अब डिगने लगा है डेमोक्रेट पार्टी का भरोसा, विकल्प के लिए पार्टी करा रही सर्वे, कमला सबसे आगे

US Election 2024 : अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे। पहला प्रेसिडेंशियल डिबेट हो चुका है और इस डिबेट के बाद जो बाइडेन पिछड़ गए हैं। उनकी लोकप्रियता की रेटिंग में 6 से 15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। अब चुनाव में अपनी संभावित हार से बचने के लिए डेमोक्रेट पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

अमेरिका में नवंबर में होगा राष्ट्रपति चुनाव।

मुख्य बातें
  • अमेरिका में इसी साल नवंबर में होने हैं राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव
  • पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद ट्रंप से पिछड़ गए हैं जो बाइडेन
  • डेमोक्रेट पार्टी के नेताओं को लगता है कि बाइडेन चुनाव हार सकते हैं

US Election 2024 : गत 28 जून को अटलांटा में हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से राष्ट्रपति जो बाइडेन के पिछड़ने के बाद डेमोक्रेट्स का बाइडेन पर से विश्वास डिगने लगा है। रिपोर्टों के मुताबिक डेमोक्रेट्स बाइडेन के विकल्प की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए डेमोक्रेट्स नेताओं की लोकप्रियता पर सर्वे कराया जा रहा है। संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सर्वे का यह काम पब्लिक ओपिनियन स्ट्रैटेजीज और अमेरिकन पल्स रिसर्च एवं पोलिंग एजेंसियां कर रही हैं। पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप के आगे बाइडेन अपना प्रभाव नहीं जमा पाए और अपनी बातों को ठीक से रख नहीं पाए। हालांकि, इसके लिए उन्होंने लंबी यात्रा के बाद अपनी थकान को जिम्मेदार बताया।

बाइडेन की लोकप्रियता में आई गिरावट

डिबेट में कमजोर प्रदर्शन से बाइडेन की सेहत को लेकर सवाल उठने लगे। पहले कुछ डेमोक्रेट नेताओं ने राय जाहिर कहते हुए कहा कि बाइडेन को राष्ट्रपति पद की रेस से हट जाना चाहिए। इसी बीच उनकी लोकप्रियता की रेटिंग में 6 से 15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हर 10 में से 8वां अमेरिकी नागिरक मान रहा है कि बाइडेन को राष्ट्रपति पद की रेस से हट जाना चाहिए। अब सीनेट कमेटियों के वरिष्ठ सदस्य, डेमोक्रेट पार्टी के बड़े नेता भी खुलकर यह मानने लगे हैं कि अगर ट्रंप के सामने यदि बाइडेन उम्मीदवार रहे तो डेमोक्रेट पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, बाइडेन उम्मीदवारी की रेस से पीछे हटने से इंकार कर चुके हैं।

End Of Feed