डेमोक्रेट्स या रिपब्लिकन, एलोन मस्क के मन में आखिर क्या है

ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने कहा कि भविष्य में डेमोक्रेट्स ही सरकार में आएं। यह उनकी कामना है। हालांकि इस बयान से ठीक पहले उन्होंने रिपब्लिकन का समर्थन किया था।

ट्विटर के मालिक हैं एलोन मस्क

टेस्ला के संस्थापक और ट्विटर के मालिक एलोन मस्क भी विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। ट्विटर के अधिग्रहण के बाद उनके कई फैसले सुर्खियों में हैं। अमेरिका की राजनीति में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी पर भी वो अपनी राय रखते हैं। मसलन उन्होंने कहा कि वो अभी भी उस विचार से इत्तेफाक रखते हैं जिसमें भविष्य में डेमोक्रेट्स के सत्ता में आने की बात कही थी। हालांकि इस बयान से कुछ घंटे पहले उन्होंने रिप्बलिकन पार्टी को समर्थन करने का ऐलान किया था। एलोन मस्क ट्वीट में कहते हैं कि वो इस मुद्दे पर बिल्कुल साफ हैं, ऐतिहासिक तौर पर सबको पता है कि उनकी राजनीतिक सोच किसी दूसरे की सोच पर निर्भर नहीं है।

इस तरह के बयान से ठीक एक दिन पहले एलोन मस्क ने कहा कि वो रिप्बलिकन का समर्थन करते हैं और लोगों से खुले तौर पर इस दल को वोट देने की अपील भी की थी। उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए दो दलीय व्यवस्था ही बेहतर है।इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेट्स पार्टी को बेहतर बताया। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वो कहते है कि हार्डकोर रिपब्लिकन या डेमोक्रेट्स वोटर्स यह फैसला नहीं कर पाते कि कौन इनचार्ज है या देश के लिए क्या बेहतर है, बल्कि इंडिपेंडेंट वोटर्स ही तय करते है कौन व्यवस्था को बदल सकता है। बता दें कि इस वर्ष मई के महीने में मस्क ने खुलकर रिपबल्किन के समर्थन में बयान दिए थे। अमेरिका में मिज टर्म चुनाव एक हफ्ते के अंदर होने जा रहे हैं।

End Of Feed