ईरान में लगातार 48 दिनों से प्रदर्शन जारी, अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ईरान को दी कड़ी चेतावनी

Anti Hijab protest : अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार को कहा है कि अमेरिका ईरान में महिलाओं की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र के महिला आयोग से ईरान को बाहर करने के लिए अन्य देशों के साथ काम करेगा।

मुख्य बातें
  • ईरान में महिलाओं के अधिकारों को लेकर कमला हैरिस का कड़ा रुख
  • विरोध प्रदर्शन में हिंसा के दौरान 277 लोगों की मौत
  • पुलिस की हिंसक कार्रवाई की अब होगी जांच

Anti Hijab protest : ईरान में महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद लगातार उग्र प्रदर्शनों की खबरें सामने आ रहीं है। कॉलेज के छात्र और महिला कार्यकर्ता समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से नागरिक इस प्रदर्शन में भाग लेकर देश के शासन के खिलाफ 48 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे है। अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ईरान को संयुक्त राष्ट्र के महिला आयोग से बाहर करने की कड़ी चेतावनी दी है।

ईरान संयुक्त राष्ट्र आयोग के लिए अयोग्य: हैरिस

अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार को कहा है कि अमेरिका ईरान में महिलाओं की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र के महिला आयोग से ईरान को बाहर करने के लिए अन्य देशों के साथ काम करेगा। हैरिस ने अपने बयान में कहा है कि ईरान ने महिलाओं के अधिकारों को नकारा है और अपने ही लोगों पर क्रूर कार्रवाई की है, इसलिए ईरान इस आयोग की सेवा करने के लिए अयोग्य है। हैरिस ने कहा, "विरोध प्रदर्शन करने वालों से मैं फिर कहती हूं, हम आपको देखते हैं और आपको सुनते हैं। मैं आपकी बहादुरी से प्रेरित हूं, जैसा कि दुनिया भर के लोग हैं।" वहीं अमेरिका और यूरोपीय सहयोगियों ने विरोध प्रदर्शनों के चलते ईरान पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं।

हिंसक प्रदर्शन में अब तक 277 लोगों की मौत

ईरान ह्यूमन राइट्स द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक महसा अमीनी की मौत के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक कार्रवाई में अब तक 277 लोग मारे गए हैं। ये प्रदर्शन लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में उग्र होते देखे गए है और बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन के 48वें दिन सानंदाज, सक़क़्ज़, महाबाद, बुकान और बनेह में व्यापारियों ने दुकानें बंद की और एकजुटता के साथ अपनी आम हड़ताल का एक और दौर शुरू किया। इसके बाद तेहरान के कई जिलों और शहरों में रात के समय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन और रैलियां की गई। इलम प्रांत के देहोलोरन शहर में भी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच टकराव जारी रहा।

End Of Feed