पुतिन के पसंदीदा अखबार की डिप्टी एडिटर की संदिग्ध हालात में मौत, वेबसाइट का कंटेंट देखती थीं अन्ना

Anna Tsareva Death: रिपोर्टों के मुताबिक अन्ना के पिता कुछ दिनों से अपनी बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनकी अपनी बेटी से संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद वह मास्को स्थित अन्ना के घर पहुंचे जहां वह बेहोशी की हालत में मिली। पिता अन्ना को लेकर अस्पताल गए और चेक-अप कराया।

Anna Tsareva Death

मॉस्को स्थित अपने घर में मृत मिलीं अन्ना सारेवा।

Anna Tsareva: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 'पसंदीदा अखबार' की डिप्टी एडिटर अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई हैं। 35 साल की अन्ना सारेवा पुतिन समर्थक समाचार पत्र कोम्सोमोलस्कया प्रवदा में काम करती थीं। हैरान करने वाली बात यह है कि एक साल पहले इसी अखबार के संपादक एवं उनके बॉस की मौत भी संदिग्ध हालात में हुई थी।

पिता को बेहोशी की हालत में मिलीं अन्ना

रिपोर्टों के मुताबिक अन्ना के पिता कुछ दिनों से अपनी बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनकी अपनी बेटी से संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद वह मास्को स्थित अन्ना के घर पहुंचे जहां वह बेहोशी की हालत में मिली। पिता अन्ना को लेकर अस्पताल गए और चेक-अप कराया।

कई दिनों तक बुखार में तपती रहीं

रिपोर्टों के मुताबिक अन्ना के घर में किसी के जबरन दाखिल होने के साक्ष्य नहीं मिले और न ही उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाया गया था। बताया गया कि अन्ना को गंभीर रूप से श्वास संक्रमण हुआ था और वह कई दिनों तक बुखार से तपती रहीं। आशंका इस बात की भी जताई गई कि अन्ना की मौत 'दिल का दौरा' पड़ने से हुई।

वेबसाइट के कंटेंट की प्रभारी थीं अन्ना

अन्ना कोम्सोमोलस्कया प्रवदा वेबसाइट पर चलने वाले सभी कंटेंट की प्रभारी थीं। इसे रूस की सबसे बड़ी न्यूज वेबसाइट माना जाता है। अक्टूबर 2023 में इस वेबसाइट पर 83.9 मिलियन लोग आए थे। बीते साल अखबार के एडिटर इन चीफ एवं महानिदेशक व्लादिमीर सुनगोरकिन (68) जो कि अन्ना के बॉस थे, उनकी भी मौत हृदयाघात से हुई।

बॉस पर लगा था पुतिन का एजेंडा चलाने का आरोप

चिकित्सकीय जांच में पता चला कि उनकी मौत सांस रुकने से हुई। सुनगोरिकन पर यूक्रेन के खिलाफ काफी मुखर होकर अपने अखबार में सामग्री देने और पुतिन का एजेंडा चलाने का आरोप लगा। यह भी कहा गया कि वह सीधे क्रेमलिन के निर्देशों पर काम करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited