अमेरिका के साथ संबंध सुधारने की इच्छा कायम, पुतिन ने अपने बयान से चौंकाया, क्या ये ट्रंप का असर?
पुतिन ने कहा कि रूस अन्य देशों के साथ संबंध बनाने के लिए तैयार है, बशर्ते कि ऐसी कोशिशों की वजह से रूसी हितों से समझौता न हो। उन्होंने कहा, अगर हम किसी के साथ संबंध बनाते हैं, तो हम ऐसा केवल रूसी राज्य के हितों के आधार पर ऐसा करेंगे।
पुतिन के बयान के क्या मायने
Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि रूस की अमेरिका के साथ अपने संबंध सुधारने की इच्छा अभी खत्म नहीं हुई है। यह बयान खासा चौंकाने वाला है क्योंकि पिछले हफ्ते मॉक्को ने अपने नागरिकों को अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों की यात्रा न करने की चेतावनी दी थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुतिन ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा, अगर इच्छा हो तो सब कुछ किया जा सकता है। हमारी यह इच्छा (अमेरिका से संबंध सुधारने की) अभी खत्म नहीं हुई है।
पुतिन ने क्या-क्या कहा
रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक पुतिन से रूस और अमेरिका के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की संभावना के बारे में सवाल पूछा गया था। पुतिन ने कहा कि रूस अन्य देशों के साथ संबंध बनाने के लिए तैयार है, बशर्ते कि ऐसी कोशिशों की वजह से रूसी हितों से समझौता न हो। उन्होंने कहा, अगर हम किसी के साथ संबंध बनाते हैं, तो हम ऐसा केवल रूसी राज्य के हितों के आधार पर ऐसा करेंगे।
पुतिन ने 19वीं और 20वीं सदी का उदाहरण दिया और याद दिलाया कि 1853-1856 के क्रीमिया युद्ध के बाद, जब रूस पर कई प्रतिबंध लगाए गए थे, तब रूसी साम्राज्य के तत्कालीन विदेश मंत्री अलेक्जेंडर गोरचकोव ने एक पत्र भेजा था, जिसमें लिखा था, रूस नाराज नहीं है। रूस ध्यान केंद्रित कर रहा है। पुतिन ने कहा, धीरे-धीरे, जैसे-जैसे रूस ध्यान केंद्रित करता गया, उसे काले सागर में अपने सभी अधिकार वापस मिल गए, और वह मजबूत होता गया।
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते रूस ने अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों की यात्रा न करें। उनका दावा है कि उन देशों के अधिकारी रूसी नागिरकों पर 'नजर रख सकते हैं। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा के हवाले से आउटलेट ने बताया कि 'अमेरिका-रूस संबंध टूटने के कगार पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Bangladesh News :'पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस भेजें...' यूनुस सरकार ने भारत से प्रत्यर्पण की औपचारिक मांग की
सिर्फ त्रिपुरा का बांग्लादेश पर बकाया है 200 करोड़ रुपया, हर महीने बढ़ रही है उधारी
पनामा नहर को वापस ले लेगा अमेरिका? ट्रंप ने दे डाली धमकी
खैबर पख्तूनख्वा में TTP का कमांडर, पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में 11 आतंकी ढेर
Plane Crash: ब्राजील में प्लेन क्रैश, 10 की मौत; टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद ही इमारत से जा टकराया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited