Turkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप, इस तबाही में मरनेवालों की संख्या बढ़कर हुई 11200

Turkey Syria Earthquake: विनाशकारी भूकंप से तबाह तुर्की और सीरिया में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,200 से अधिक हो गई है। तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में अब करीब 60,000 सहायता कर्मी हैं, लेकिन तबाही इतनी व्यापक है कि बहुत से लोगों को अब भी मदद पहुंचने का इंतजार है।

Turkey Syria Earthquake-ap

तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप (तस्वीर-एपी)

Turkey Syria Earthquake: विनाशकारी भूकंप ने तुर्की और सीरिया को तबाह कर दिया है। राहत और बचाव दल दिन रात हजारों इमारतों के मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश में दिन रात जुटे हैं। एएफपी के मुताबिक मलबे के नीचे से और शवों को निकाले जाने के बाद भूकंप से मरने वालों की संख्या 11,200 से अधिक हो गई है। जापान में 2011 में आए भूकंप के बाद से यह सबसे घातक भूकंपीय घटना है। तब भूकंप के बाद सुनामी आई थी जिसमें करीब 20,000 लोग मारे गए थे।

सरकार से आपदा क्षेत्र में और मदद भेजने की मांग के बीच राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को बुधवार को भूकंप के केंद्र पजारसिक शहर और सबसे बुरी तरह प्रभावित हाते प्रांत की यात्रा करनी थी। तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में अब करीब 60,000 सहायता कर्मी हैं, लेकिन तबाही इतनी व्यापक है कि बहुत से लोगों को अब भी मदद पहुंचने का इंतजार है।

दक्षिण-पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप के लगभग दो दिन बाद, बचाव दल ने तीन वर्षीय एक बच्चे आरिफ कान को कहरामनमारस में एक ढह चुकी एक इमारत के मलबे के नीचे से निकाला। लड़के के पिता, एर्टुगरुल कीसी को राहतकर्मी पहले ही मलबे से सुरक्षित निकाल चुके थे। मलबे से अपने बच्चे को सुरक्षित निकाल एंबुलेंस में ले जाते देख अपने आंसू रोक नहीं पाया। तुर्की के एक टीवी रिपोर्टर ने देश में इस राहत अभियान के प्रसारण के दौरान कहा कि अब से, कहरामनमारस में उम्मीद का नाम आरिफ कान है।

कुछ घंटों पहले, बचावकर्ताओं ने 10 वर्षीय बैतूल एडिस को अदियामन शहर में उसके घर के मलबे से निकाला। दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उसके दादा ने उसे चूमा और धीरे से उससे बात की। इसके बाद उसे एंबुलेंस से ले जाया गया। दो दर्जन से ज्यादा देशों के राहत दल तुर्की के आपातकालीन कर्मियों के साथ काम कर रहे हैं तथा राहतसामग्रियों का आना भी जारी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited