कनाडा में खालिस्तानियों ने फिर मचाया आतंक, मंदिर में श्रद्धालुओं पर बोला हमला, ट्रूडो की ऐसी रही प्रतिक्रिया

वीडियो में खालिस्तानों के एक समूह को मंदिर के बाहर लाठियां लहराते और भक्तों पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इसकी व्यापक निंदा की जा रही है, लेकिन कार्रवाई क्या हुई, ये सामने नहीं आया है।

canada khalistani

कनाडा में खालिस्तानियों ने किया मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला @ARYACANADA

Devotees Attacked At Canada Temple: कनाडा के ब्रैम्पटन के एक मंदिर में हिंदू भक्तों पर हमले की घटना सामने आई है। रविवार को हिंदू सभा मंदिर में भक्तों के एक समूह को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को मंदिर में हिंदू भक्तों पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश में हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। ट्रूडो ने कहा, आज ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। हर कनाडाई को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है। उन्होंने हिंदू समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया।

बच्चों-महिलाओं को भी नहीं बख्शा

घटना के वीडियो, जिसे कनाडाई सांसदों सहित ऑनलाइन व्यापक रूप से साझा किया गया, खालिस्तानों के एक समूह को मंदिर के बाहर लाठियां लहराते और भक्तों पर हमला करते हुए दिखाया गया है। भीड़ के हाथ में खालिस्तानी समर्थक समूहों से जुड़े झंडे हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया में हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने कहा कि घटना में बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले से पहले खालिस्तानी समर्थकों का एक समूह 1984 के सिख विरोधी दंगों की याद में प्रदर्शन कर रहा था। इस घटना से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया, जिससे कनाडाई पुलिस को बड़ी संख्या में कर्मियों को तैनात करना पड़ा। पील क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख निशान दुरईअप्पा ने संयम बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि हम शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से विरोध करने के अधिकार का सम्मान करते हैं, लेकिन हम हिंसा और आपराधिक कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी गतिविधियों में शामिल होंगे, उनका पीछा किया जाएगा, गिरफ्तार किया जाएगा और आरोप तय जाएंगे।

जगमीत सिंह बोले, हिंसा गलत

हिंदू फोरम कनाडा के राव येंदामुरी ने कहा कि सरे के लक्ष्मीनारायण मंदिर में भी इसी तरह की दंगा जैसी स्थिति हुई थी। ट्रूडो के सहयोगी और सिख सांसद जगमीत सिंह ने टिप्पणी की कि कहीं भी हिंसा गलत है और शांति की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, हर कनाडाई को शांति से अपने पूजा स्थल पर जाने की आजादी होनी चाहिए। मैं हिंदू सभा मंदिर में हिंसा के कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं। कहीं भी हिंसा गलत है। मैं शांति के आह्वान में समुदाय के नेताओं के साथ शामिल हूं।

सांसद चंद्र आर्य ने चेताया

भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने लाल रेखा पार कर ली है। घटना का एक वीडियो ट्वीट करने वाले सांसद ने कहा, कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों ने आज एक लाल रेखा पार कर ली है। ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों द्वारा किया गया हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद कितना गहरा और हिंसक बन गया है। वहीं, ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने कहा कि वह हिंदू मंदिर के बाहर हुई हिंसा के बारे में सुनकर निराश हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited