तानाशाह किम जोंग उन की Cyber Army की हैरान करने वाली करतूत आई सामने-Video

crypto currency stolen: उत्तर कोरिया सरकार के सपोर्ट से अरबों रु की क्रिप्टो की चोरी का मामला सामने आया है जिसे पिछले साल अंजाम दिया गया था।

नॉर्थ कोरिया (North Korea) का तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपने बारूदी ख्वाब को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। वहीं तानाशाह किम की साइबर आर्मी (Cyber Army) ने जो करतूत की है वो बेहद चौंका देने वाली है।

बता दें एटमी ताकत और हथियारों के जखीरे को बढ़ाने के लिए तानाशाह किम की साइबर आर्मी ने साल 2022 में अरबों रु की क्रिप्टो करेंसी चुराई। देखिए क्या है ये पूरी खबर..

गौर हो कि पिछले साल भारी तादाद में क्रिप्टो की चोरी के मामले में अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन ने उत्तर कोरिया के एक हैकर ग्रुप पर आरोप लगाया है, बताते हैं कि एफबीआई के मुताबिक इन हैकर्स को नार्थ कोरिया की सरकार का सपोर्ट भी हासिल है।

End Of Feed