Qin Gang: क्या जासूसी के शक में गई चीन के पूर्व विदेश मंत्री की जान? रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा

Qin Gang : रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चीन के वरिष्ठ अधिकारियों को यह बताया गया कि कम्यूनिस्ट पार्टी ने अपनी आंतरिक जांच में पाया कि अमेरिका में राजदूत के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान किन का अमेरिका महिला के साथ अफेयर चला।

अमेरिका में चीन के राजदूत रहे किन गैंग।

Qin Gang : गत जुलाई में चीन के विदेश मंत्री के पद से हटाए गए किन गैंग को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। दावा किया गया है कि उनकी मौत या तो आत्महत्या है अथवा शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की वजह से उनकी जान गई। पोलिटिको की एक रिपोर्ट में चीन के शीर्ष अधिकारियों के संपर्क में रहने वाले दो लोगों का हवाला दिया गया है। इन लोगों का दावा है कि किन की मौत गत जुलाई में बीजिंग के एक सैन्य अस्पताल में हुई। यह अस्पताल देश के शीर्ष नेताओं का इलाज करता है।

संबंधित खबरें

वाल स्ट्रीट जर्नल में भी खबर छपी

संबंधित खबरें

इससे पहले, किन को लेकर अमेरिकी अखबार वाल स्ट्रीट जर्नल में एक खबर छपी थी। इस रिपोर्ट में कहा गया कि किन अमेरिका में जब चीन के राजदूत थे तो उस दौरान एक अमेरिका महिला के साथ उनका अफेयर था। चीन इस बात की जांच कर रहा था कि कहीं इस अफेयर के चलते उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा किसी तरह से प्रभावित तो नहीं हुई। किन इस जांच में सहयोग भी कर रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed