दोहा जाने वाले इंडिगो विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट में ही यात्री की मौत

एक यात्री के बीमार पड़ने के बाद विमान 6E-1736 के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला लिया, लेकिन यात्री को बचाया नहीं जा सका।

इंडियो विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग (file photo)

भारत से दोहा जाने वाले विमान को सोमवार को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में एक यात्री की अचानक मौत हो जाने की वजह से विमान को यहां उतारा गया। इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि दुर्भाग्यवश एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया।

यात्री के बीमार होने के बाद आपातकालीन लैंडिंग

यात्री के बीमार पड़ने के बाद विमान 6E-1736 के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया, हालांकि विमान के उतरने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नाइजीरिया के रहने वाले 60 वर्षीय अब्दुल्ला के रूप में हुई है। पाकिस्तान स्थित एआरवाई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान, इस्लामाबाद (NIH) के डॉक्टरों ने यात्री का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है।

End Of Feed