US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप इस बड़ी बहस में नहीं लेंगे हिस्सा, समझिए इसके मायने

Trump On Republican Presidential Debates: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी 'लीजेंडरी नंबर' का हवाला देते हुए रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की बहस को छोड़ने की पुष्टि की। राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप का ये फैसला काफी अहम है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने इस बात का भी हवाला दिया कि किया जनता पहले से ही जानती है कि वह कौन हैं।

राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला।

US Presidential Election: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को पुष्टि की कि वह इस सप्ताह पहली रिपब्लिकन प्राथमिक बहस में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने खुद ये बात सीएनएन ने बताया। ट्रंप ने हवाला दिया कि कि चूंकि जनता पहले से ही "जानती है" कि वह कौन है, और वह "दिग्गज संख्याओं" के आधार पर सर्वेक्षणों का नेतृत्व कर रहे हैं, इसलिए वह बहस नहीं करेंगे।

उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने रॉन को "डीसैंक्टिमोनियस" कहा और कहा कि वह "एक बीमार पक्षी की तरह दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं"। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल मंच पर यह बोला कि 'अभी आए नए सीबीएस पोल में मुझे "दिग्गज" आंकड़ों के आधार पर आगे दिखाया जा रहा है। ट्रंप 62%, डिसैंक्टिमोनियस से 46 अंक ऊपर (जो एक बीमार पक्षी की तरह दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है!), रामास्वामी 7%, पेंस 5%, स्कॉट 3%, हेली 2%, स्लॉपी क्रिस क्रिस्टी 2%, "आइडा" हचिंसन 1%।' ट्रंप ने आगे कहा कि जनता जानती है कि मैं कौन हूं और मेरे राष्ट्रपति रहते हुए कितना सभी क्षेत्रों में सफलताएं हासिल हुई हैं। चाहें वो मजबूत सीमाएं और सेना का मुद्दा हो या फिर मजबूत अर्थव्यवस्था के मुद्दे हो। इसलिए मैं बहस नहीं करूंगा!

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed