हर्जाने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप को राहत नहीं, एक और मामले में अदालत के सामने पेशी

Donald Trump News: 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है, उससे पहले रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप दावेदारी ठोंक रहे हैं। हालांकि उन्हें कानूनी मामलों में अदालतों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

Donald Trump, Criminal Case, Republican Party

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति

तस्वीर साभार : भाषा

Donald Trump News: न्यूयार्क आपराधिक मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को डिजिटल वीडियो माध्यम से अदालत में पेश हुए। इस मामले में न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए 25 मार्च की संभावित तारीख तय की जो राष्ट्रपति चुनाव के प्राइमरी के दौर में पड़ेगी।ट्रंप ने पिछले महीने इस आपराधिक मामले में खुद को बेकसूर बताया था।सुनवाई करीब 15 मिनट चली।

मैनहट्टन में सुनवाई

मंगलवार की सुनवाई में मैनहट्टन के न्यायाधीश जुआन मर्चन ने अभियोजकों द्वारा बदले गए कुछ सबूतों को ट्रंप द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रसारित करने से रोकने संबंधी एक आदेश की समीक्षा की।ट्रंप को पिछले महीने अदालत में व्यक्तिगत पेशी से छूट दी गई थी।इसके बजाय रिपब्लिकन पार्टी के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेश हुए, जिसमें उसका चेहरा कोर्ट रूम टीवी मॉनिटर पर नजर आ रहा था।

सुनवाई के दौरान अधिकतर समय ट्रंप के वीडियो फीड को ‘म्यूट’ (आवाज रहित) कर दिया गया था, जिससे वह अपने वकील टॉड ब्लैंच के साथ स्वतंत्र रूप से परामर्श कर पाएं।ट्रंप ने अपनी कंपनी द्वारा अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन को किए गए भुगतानों से संबंधित बिजनेस रिकॉर्ड को गलत ठहराने संबंधी मामले में चार अप्रैल को खुद को बेकसूर बताया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited