डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, सीनेटर जेडी वेंस होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा कि लंबे विचार-विमर्श करने और कई अन्य लोगों की प्रतिभाओं पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार सीनेटर जेडी वेंस हैं।
ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
- ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना
- जेडी वेंस ने अमेरिकी श्रमिकों और किसानों के लिए के लिए किया है काम
- जेडी वेंस की शादी भारतीय अमेरिकी उषा चिलुकुरी वेंस से हुई है
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया। ट्रंप ने एक समय अपने आलोचक रहे और बाद में करीबी सहयोगी बन गए वेंस पर भरोसा जताया है। ट्रंप ने अपने ‘ट्रूथ सोशल’ नेटवर्क पर एक पोस्ट में लिखा कि लंबे विचार-विमर्श करने और कई अन्य लोगों की प्रतिभाओं पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार ग्रेट स्टेट ऑफ ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस हैं। वेंस (39) 2016 में अपने संस्मरण ‘हिलबिली एलेजी’ के प्रकाशन के साथ खबरों में आए थे। उन्हें 2022 में सीनेट में चुना गया था।
श्रमिकों और किसानों के लिए जेडी वेंस ने किया है काम
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जेडी वेंस का प्रौद्योगिकी और वित्त में एक बहुत ही सफल व्यवसायिक कैरियर रहा है। साथ ही उन्होंने पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, ओहियो, मिनेसोटा और उससे भी आगे अमेरिकी श्रमिकों और किसानों के लिए बहुत शानदार ढंग से लड़ाई लड़ी। दरअसल रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि उन्होंने अमेरिका में नवंबर में होने वाले आम चुनावों के लिए ओहियो सीनेटर जेडी वेंस को अपने साथी के रूप में चुना है। बता दें कि जेडी वेंस की शादी भारतीय अमेरिकी उषा चिलुकुरी वेंस से हुई है, जो आंध्र प्रदेश की मूल निवासी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited