जॉर्जिया में 'YMCA' के गाने पर थिरके ट्रंप, अपने चुनाव अभियान पर लगाया विराम, देखें-Video

Donald Trump dance YMCA: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार के लिए सोमवार अंतिम दिन था। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अमेरिकी जनता अब पांच नवंबर को अपना फैसला सुनाएगी।

अमेरिका में पांच नवंबर को है मतदान।

Donald Trump dance YMCA: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार के लिए सोमवार अंतिम दिन था। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अमेरिकी जनता अब पांच नवंबर को अपना फैसला सुनाएगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ट्रंप ने जॉर्जिया में एक बड़ी रैली के बाद अपने प्रचार अभियान को समाप्त किया। ट्रंप का चुनावी अभियान का समापन भी खास रहा। मंच पर YMCA की मशहूर धुन बजी और इस धुन पर ट्रंप कुछ देर तक थिरकते रहे। इस दौरान लोगों ने उनका खूब हौसला बढ़ाया। राजनीति के साथ मनोरंजन की युगलबंदी करने के लिए ट्रंप जाने जाते हैं और अपनी इसी खासियत का प्रदर्शन उन्होंने मंच पर एक बार फिर किया।

'मेरी सरकार में अमेरिका पहले से ज्यादा मजबूत होगा'

अपने इस अंतिम चुनावी भाषणा में पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ने लोगों से 'अमेरिकी सपनों' को पूरा करने का वादा किया। इस रैली में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस पर ट्रंप जमकर बरसे। उन्होंने हैरिस पर'अमेरिकी सपनों' को नजरंदाज करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा, 'अमेरिकी सपनों को मैं वापस लाऊंगा। मैं महंगाई और अप्रवासन जैसी गंभीर समस्याओं का हल निकालूंगा।' ट्रंप ने कहा कि 'उनकी अगुवाई वाली सरकार में अमेरिका में समृद्धि के नए युग की शुरुआत होगी। अमेरिका पहले से बड़ा, बेहतर, साहसी, समृद्ध, सुरक्षित और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगा।'

ट्रंप-हैरिस के बीच कांटे की टक्कर

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी हालिया सर्वेक्षण में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर सामने आई है। चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को निर्वाचक मंडल के 270 वोट की जरूरत होती है। हालिया सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि चुनाव का फैसला सात राज्यों एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया के नतीजों से होगा। इनमें से मिशिगन और पेंसिल्वेनिया 270 के आंकड़े तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

End Of Feed