कमला राष्ट्रपति बनीं तो 2 साल में खत्म हो जाएगा इजरायल, प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप का हैरिस पर तीखा वार

US Presidential election 2024 : रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि वह व्हाइट हाउस में होते तो इजरायल-गाजा युद्ध शुरू ही नहीं होता। ट्रंप ने कहा कि चुनाव में कमला अगर जीतीं और राष्ट्रपति बनीं तो इजरायल दो साल में खत्म हो जाएगा क्योंकि वह यहूदी लोगों से नफरत करती हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव।

मुख्य बातें
  • अमेरिकी में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच हुई दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट
  • कमला और ट्रंप दोनों ने एक दूसरे पर किए तीखे हमले, हमलों से ट्रंप तिलमिलाए
  • ट्रंप ने कहा कि कमला यदि राष्ट्रपति बनीं तो इजरायल दो साल में खत्म हो जाएगा
US Presidential election 2024 : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच दूसरी प्रेसिडेंसियल डिबेट हुई है। मंगलवार रात फिलाडेल्फिया में हुई इस डिबेट में दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि वह व्हाइट हाउस में होते तो इजरायल-गाजा युद्ध शुरू ही नहीं होता। ट्रंप ने कहा कि चुनाव में कमला अगर जीतीं और राष्ट्रपति बनीं तो इजरायल दो साल में खत्म हो जाएगा क्योंकि वह यहूदी लोगों से नफरत करती हैं।

कमला की पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली डिबेट राष्ट्रपति जो बाइडेन और ट्रंप के बीच हुई थीं। इस बहस में बाइडेन लड़खड़ा गए थे और अपनी बात ठीक से रख नहीं पाए थे। डिबेट में ट्रंप भारी पड़े थे। इसके बाद बाइडेन की रेटिंग में कमी आने लगी। चुनाव में पिछड़ता देख बाइडेन राष्ट्रपति पद की रेस से हट गए। उनकी जगह डेमोक्रेट पार्टी की ओर से कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित हुईं। कमला और ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। यह कमला की पहली और ट्रंप की दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट थी। दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट एबीसी न्यूज चैनल पर हुई।
End Of Feed