ट्रंप ने पुतिन को किया फोन, यूक्रेन युद्ध को न बढ़ाने की दे दी सलाह; रिपोर्ट में खुलासा

Donald Trump spoke with Vladimir Putin: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जीत के बाद से ही फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रूस के राष्ट्रपचि व्लादिमीर पुतिन को फोन मिलाया और यूक्रेन युद्ध को और ना बढ़ाने की सलाह दे दी। दोनों देशों के नेताओं के बीच आखिर क्या कुछ बातचीत हुई, आपको बताते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन से फोन पर की बातचीत।

US on Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग पर पूर्णविराम कब लगेगा? इस सवाल का जवाब कोई नहीं जानता है, लेकिन कई देश इस युद्ध को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें से एक भारत भी है, वहीं अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसके लिए कोशिशें करनी शुरू कर दी है। जानकारी सामने आई है कि ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को फोन करके युद्ध के बारे में चर्चा की और जरूरी सलाह भी दी।

ट्रंप ने पुतिन को फोन कर यूक्रेन युद्ध को लेकर दी ये सलाह

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और उन्हें यूक्रेन युद्ध को न बढ़ाने की सलाह दी, इस बातचीत से परिचित एक सूत्र ने रविवार को रॉयटर्स को बताया, क्योंकि राष्ट्रपति जो बिडेन ट्रंप से कीव को न छोड़ने का आग्रह करने की योजना बना रहे हैं।

सूत्र ने कहा कि ट्रंप और पुतिन ने हाल के दिनों में बात की है। ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की। ट्रंप ने कीव के लिए अमेरिकी सैन्य और वित्तीय सहायता के पैमाने की आलोचना की है।

End Of Feed