अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां खत्म करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, मस्क और रामास्वामी ने दिए कटौती के संकेत

US Government Jobs Cut off: रामास्वामी ने कहा, मैं और एलन मस्क ऐसी स्थिति में हैं कि हम लाखों गैर निर्वाचित संघीय नौकरशाहों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। हम इस तरह देश को बचाएंगे। उन्होंने तर्क दिया कि बहुत अधिक नौकरशाही का मतलब है-कम नवोन्मेष और अधिक लागत।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

US Government Jobs Cut off: अमेरिका के नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां खत्म करने जा रहे हैं। इसके संकेत उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी ने दिए हैं। बता दें, ट्रंप ने रामास्वामी को टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ सरकारी दक्षता मंत्रालय (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी) का प्रभारी नामित किया गया है। एक कार्यक्रम में रामास्वामी ने कहा, मैं और एलन मस्क ऐसी स्थिति में हैं कि हम लाखों गैर निर्वाचित संघीय नौकरशाहों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। हम इस तरह देश को बचाएंगे।

उन्होंने कहा, हमें पिछले चार साल में यह विश्वास करना सिखाया गया है कि हमारा राष्ट्र पतन की ओर है, हम प्राचीन रोमन साम्राज्य के अंत में हैं। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें यह सोचना चाहिए कि हमारा राष्ट्र पतन की ओर है। मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ, उसके साथ हम फिर से एक उत्थानशील राष्ट्र बन गए हैं। एक ऐसा राष्ट्र, जिसके सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं।

हर सप्ताह अपने काम का अपडेट देंगे मस्क और रामास्वामी

End Of Feed