बस कुछ इंच से बच गई ट्रंप की खोपड़ी...सीक्रेट सर्विस भी खा गया मात- देखें VIDEO
हमलावर थॉमस क्रुक्स ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से ट्रंप पर गोलियों की बौछार कर दी। बाद में खुफिया सेवा के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

डोनाल्ड ट्र्ंप
Donald Trump Attacked: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक रैली के दौरान जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए। वह 20 वर्षीय हमलावर की गोली शिकार बनते-बनते रह गए। गोली उनके कान को छूकर निकल गई। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे गोली उनके कान को छूकर निकल गई। हमले के बाद वहां भगदड़ के हालात बन जाते हैं और सीक्रेट सर्विस एजेंट तुरंत हरकत में आकर हमलावर को ढेर कर देते हैं।
थॉमस क्रुक्स ने चलाई गोली
हमलावर थॉमस क्रुक्स ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से ट्रंप पर गोलियों की बौछार कर दी। बाद में खुफिया सेवा के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया। सीएनन के मुताबिक, क्रुक्स की कार और घर के अंदर विस्फोटक सामग्री मिली। उसने पूर्व में डेमोक्रेटिक-गठबंधन समूह को एक छोटा सा अंशदान दिया था, जैसा कि नेटवर्क ने पहले सार्वजनिक रिकॉर्ड के हवाले से बताया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट और स्कूल की शुरुआत के एक वीडियो के अनुसार, उसने 2022 में बेथेल पार्क हाई स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।
पर गोली चलाने वाला 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स पंजीकृत रिपब्लिकन था और वह नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार मतदान करता। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वह ट्रंप के रैली स्थल से लगभग 56 किमी दक्षिण में बेथेल पार्क के पिट्सबर्ग उपनगर में रहता था। शनिवार को रैली के दौरान उसने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार ट्रंप पर गोली चलाई जो उनके कान पर लगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

पुतिन ने फिर दिया झटका, जेलेंस्की से मिलने नहीं जाएंगे तुर्किये, अपने इस करीबी नेता को भेज रहे इस्तांबुल

चीन कर रहा पाकिस्तान का इस्तेमाल, ड्रैगन पर नहीं किया जा सकता भरोसा; ब्रिटिश लेखक डेविड वेंस ने किया भारत का समर्थन

ट्रम्प की यात्रा के दौरान कतर ने बोइंग से 160 जेट खरीदने के लिए 200 बिलियन डॉलर के सौदे पर किए हस्ताक्षर

ट्रंप ने सीरिया से हटाए प्रतिबंध, जमकर मना जश्न. राष्ट्रपति से भी की मुलाकात, 25 साल बाद हुआ ऐसा

नेपाल में मना अनोखी मौत का मातम, शोक सभा में पहुंचे भारत, चीन, भूटान के वैज्ञानिक; दुनिया में अपनी तरह की तीसरी मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited