'मुझे भरोसा नहीं...'; इजरायल-हमास युद्धविराम पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

Israel-Gaza Ceasefire: इजरायल और गाजा के बीच लंबे समय से चल रहा युद्ध अब थम गया है और दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू भी हो गया, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भरोसा नहीं है कि गाजा में सीजफायर कायम रहेगा। बता दें कि दोनों ही देशों ने सीजफायर समझौते के तहत कैदियों की रिहा कर दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप

Israel-Gaza Ceasefire: इजरायल और गाजा के बीच लंबे समय से चल रहा युद्ध अब थम गया है और दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू भी हो गया, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भरोसा नहीं है कि गाजा में सीजफायर कायम रहेगा। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया जिसको लेकर काफी चर्चा हो सकती है।

ट्रंप ने क्या कुछ कहा?

ट्रंप ने कहा कि हमास कमजोर हो गया है, लेकिन उन्हें इस बात का यकीन नहीं है कि इजरायल और हमास के बीच अस्थायी युद्धविराम कायम रहेगा। ट्रंप ने कहा कि मुझे भरोसा नहीं है। यह हमारा युद्ध नहीं है। यह उनका युद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रशासन गाजा में पुनर्निर्माण में मदद कर सकता है जिसकी तुलना उन्होंने 'विशाल विध्वंस स्थल' से की। ट्रंप ने कहा कि गाजा के साथ कुछ शानदार चीजें की जा सकती हैं।

कैदियों की रिहाई

इजरायल और हमास दोनों ने ही सीजफायर समझौते के तहत एक-दूसरे के कैदियों को रिहा कर दिया है। इजरायल ने सोमवार को 90 फलस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया। इससे कुछ घंटों पहले ही हमास ने तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया था।

End Of Feed