Trump Oath Ceremony Live: मुझे भगवान ने बचाया है ताकि मै अमेरिका ग्रेट फिर से बना सकूं- शपथ के बाद बोले ट्रंप

रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप (78) ने एक ताकतवर व्यक्ति और एक शक्तिशाली राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में वापसी की है। साथ ही उन्होंने आव्रजन, शुल्क और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में अमेरिकी नीतियों को आक्रामक रूप से बदलने का वादा किया है। उनसे पहले जे डी वेंस ने उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

trump

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ले ली है। पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप ने शपथ ली। इस शीर्ष पद यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। भीषण सर्दी के कारण ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह अब बंद जगह पर आयोजित किया गया है, जो पूर्वी मानक समयानुसार दोपहर के समय आरंभ हुआ।

ये भी पढ़ें- Donald Trump Oath Ceremony: PM मोदी के विशेष दूत के तौर पर ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, सौंपेंगे ये खास पत्र

शपथ लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- "इस क्षण से, अमेरिका का पतन समाप्त हो गया है...मेरा हालिया चुनाव एक भयानक विश्वासघात और अब तक हुए सभी विश्वासघातों को पूरी तरह से पलटने और लोगों को उनका विश्वास, उनकी संपत्ति, उनका लोकतंत्र और वास्तव में, उनकी स्वतंत्रता वापस दिलाने का जनादेश है..."

'अमेरिका फिर बनेगा महान'

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा- "अमेरिका का डिक्लाइन अब बस खंत्म हो गया है। हमारी संप्रभुता फिर से बरकरार होगी। मेरी जान किसी मकसद के लिए ईश्वर ने बचाई ताकि मैं अमेरिका को फिर से एक महान देश बना सकूं। सा देश बनाएंगे जिस पर आप सबको गर्व होगा। अमेरिका फिर से महान बनेगा। मुझे भगवान ने बचाया है ताकि ंमै अमेरिका ग्रेट फिर से बना सकूं। हम ना अपने देश को भूलेंग ना संविधान को ना भगवान को।"

शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी ताजा जानकारी इस प्रकार है

  • ट्रंप और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ मिनेसोटा की सीनेटर एमी क्लोबुचर भी एक ही वाहन में सवार थीं। क्लोबुचर, शपथ ग्रहण समारोहों पर द्विदलीय संयुक्त कांग्रेस (संसदीय) समिति की अध्यक्ष हैं।
  • बाइडन और ट्रंप एक निजी बैठक में लगभग 35 मिनट बिताने के बाद व्हाइट हाउस से निकले। वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए यूएस कैपिटल (संसद भवन) जाने के वास्ते एक कार में सवार हुए।
  • प्रथम महिला जिल बाइडन और अगली प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस से निकल चुकी हैं। उनके बाद, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जो कैपिटल में शपथ ग्रहण समारोह के लिए कार में सवार होकर निकले।
  • इटली, अर्जेंटीना के नेता ‘रोटुंडा’ (संसद भवन के केंद्रीय कक्ष) में हैं।
  • अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी रोटुंडा में हैं। ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विदेशी नेताओं को आमंत्रित कर परंपरा को तोड़ दिया है।
  • पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस और क्लिंटन दंपती को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
  • ट्रंप ने बाइडन के साथ यूएस कैपिटल में प्रवेश किया।
  • 'वादे किए, वादे पूरे किए' के नारे लगाये गए।
  • यह ट्रंप की सत्ता हस्तांतरण टीम की ओर से भेजे गए ईमेल की विषय पंक्ति है, जिसमें शासकीय आदेशों का प्रचार किया गया है, जिन पर दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के तुरंत बाद उनके हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
  • कांग्रेस (संसद) सदस्य भी कैपिटल पहुंचे।
  • प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन, जो रिपब्लिकन हैं, ने कहा कि ‘‘बाहर मौसम अच्छा है, धूप खिली हुई है और हमारे दिल में भी रोशनी है।’’
  • जॉनसन ने कहा कि उन्हें ट्रंप से ‘‘बहुत सारे’’ शासकीय आदेशों की उम्मीद है।
  • नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और उप राष्ट्रपति चुने गए जेडी वेंस अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कैपिटल पहुंच गए हैं।
  • भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच चुके हैं।
  • ट्रंप परिवार व्हाइट हाउस पहुंचा, जहां बाइडन के परिवार ने लाल कालीन पर उनका स्वागत किया। एक दूसरे का अभिवादन करने और फोटो खिंचवाने के बाद उन्होंने चाय और कॉफी का लुत्फ लेते हुए निजी तौर पर बातचीत की।
  • ट्रंप के कार से उतरने के बाद बाइडन ने उनसे कहा, “एक बार फिर आपका स्वागत है।”
  • बाइडन ट्रंप का हाथ पकड़कर उन्हें अंदर ले गए।
  • बाइडन ने ट्रंप का व्हाइट हाउस में स्वागत करके सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की परंपराओं को बहाल किया। इससे पहले 2021 में बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में उस समय निवर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप शामिल नहीं हुए थे।
  • ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद नेशनल स्टेच्युअरी हॉल में दोपहर भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, उनके परिवार, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, कैबिनेट सदस्य और संसद सदस्यों समेत 200 अतिथि शामिल होंगे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited