Trump Oath Ceremony: मुझे भगवान ने बचाया है ताकि मै अमेरिका ग्रेट फिर से बना सकूं- शपथ के बाद बोले ट्रंप

रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप (78) ने एक ताकतवर व्यक्ति और एक शक्तिशाली राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में वापसी की है। साथ ही उन्होंने आव्रजन, शुल्क और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में अमेरिकी नीतियों को आक्रामक रूप से बदलने का वादा किया है। उनसे पहले जे डी वेंस ने उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ले ली है। पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप ने शपथ ली। इस शीर्ष पद यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। भीषण सर्दी के कारण ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह अब बंद जगह पर आयोजित किया गया है, जो पूर्वी मानक समयानुसार दोपहर के समय आरंभ हुआ।

शपथ लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- "इस क्षण से, अमेरिका का पतन समाप्त हो गया है...मेरा हालिया चुनाव एक भयानक विश्वासघात और अब तक हुए सभी विश्वासघातों को पूरी तरह से पलटने और लोगों को उनका विश्वास, उनकी संपत्ति, उनका लोकतंत्र और वास्तव में, उनकी स्वतंत्रता वापस दिलाने का जनादेश है..."

End Of Feed