खुल्लमखुल्ला महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार करते थे डोनाल्ड ट्रंप, फिर लगे गंभीर आरोप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का एक और मामला सामने आया है। ट्रंप प्रशासन के एक पूर्व अधिकारी ने खुलासा करते हुए कहा कि ट्रंप ने खुले तौर पर महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार करते थे।

डोनाल्ड ट्रंप पर फिर लगे यौन शोषण के आरोप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) जुड़े एक और मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। ट्रंप प्रशासन के एक पूर्व अधिकारी ने न्यूजवीक को बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक युवा कर्मचारी में रुचि जागी थी। जिसकी वजह से व्हाइट हाउस में चिंता पैदा हो गई थी। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने खुले तौर पर महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार किया। ओलिविया ट्रॉय (Olivia Troye) जो पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस की सलाहकार थीं। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में वरिष्ठ कर्मचारियों के बीच डोनाल्ड ट्रम्प का व्यवहार कॉमन था। ये बात तब सामने आई। जब ट्रंप के दो अन्य पूर्व कर्मचारियों ने उन पर व्हाइट हाउस में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जब कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति को लेखिका ई. जीन कैरोल के साथ यौन शोषण और बदनाम करने के लिए उत्तरदायी पाया। डोनाल्ड ट्रम्प ने आरोपों को खारिज कर दिया और फैसले को अपमानजनक कहा।
संबंधित खबरें

महिलाओं के साथ खुल्लमखुल्ला अनुचित व्यवहार करत थे ट्रंप

संबंधित खबरें
व्हाइट हाउस की पूर्व प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम और सलाहकार एलिसा फराह ग्रिफिन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प का महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार करने का एक पैटर्न था। ओलिविया ट्रॉय ने कहा कि मैंने उनके व्यवहार को पहली बार देखा। उन्होंने कहा कि ट्रंप यह खुल्लमखुल्ला किया और बैठकों में भी खुलकर टिप्पणी की। व्हाइट हाउस में उनका यह व्यवहार कई वरिष्ठ कर्मचारियों के बीच आम बात थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed