डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने लिखा: 'मेरे पापा नहीं रहे', जानिए क्या है इस ट्वीट के पीछे का सच

Donald Trump Jr X Account Hacked: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप के बेटे ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ये लिखा कि मेरे पिता की मृत्यु हो गई है। उनके इस ट्वीट के बाद खलबली मच गई। हालांकि फिर ये जानकारी सामने आई कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का X अकाउंट हैक हो चुका है। जिससे लगातार भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने लिखा, 'मेरे पिता की मौत हो गई'।

Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का X अकाउंट हैक हो गया और ये पोस्ट किया गया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की मौत हो गई है। उनके इस अकाउंट से एक के बाद एक लगातार कई पोस्ट किए गए। आपत्तिजनक और भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही हैं। हालांकि एक अजीब बात ये भी है कि इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने लिखा, 'मेरे पिता की मौत हो गई'

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के एक्स अकाउंट से कई पोस्ट लिखे जा रहे हैं। इन पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। यहां तक की इस अकाउंट से ये भी ट्वीट किया गया कि 'डोनाल्ड ट्रंप की मृत्यु हो चुकी है।' जो फेक न्यूज है। हैकर ने अकाउंट से ये पोस्ट किया कि 'मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रंप अब नहीं रहें. साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मैं हिस्सा ले रहा हूं.'

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का अकाउंट हैक।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए लिखी गई गालियां

अकाउंट से नॉर्थ कोरिया को धूमिल करने का भी दावा किया गया। जो बाइडन को गालियां दी गईं। जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि ट्रंप के बेटे का ये अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने अमेरिकी इनफ्यूएंसर Logan Paul के खिलाफ भी आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं। हालांकि इसके पीछे किसका हाथ है, अब तक ये खुलासा नहीं हो सका है।

End Of Feed