कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप बोले-मैं बेकसूर हूं, चुनावी नतीजों को पलटने की साजिश रचने का है आरोप

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव नतीजे आने के बाद छह जनवरी 2020 को ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद यूएस कैपिटल का घेराव करते हुए उस पर हमला किया था। इस मामले में ट्रंप को आरोपी बनाया गया। गत मंगलवार को ट्रंप पर अभियोग लगाए गए।

कोर्ट में ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया।

Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को वाशिंगटन की एक अदालत में पेश हुए। 2020 के चुनावी नतीजों को पलटने की साजिश रचने के आरोपों पर ट्रंप ने कोर्ट में कहा कि वह निर्दोष हैं। कोर्ट इस मामले की सुनवाई अब 28 अगस्त को करेगा। कोर्ट में पेशी के बाद ट्रंप वहां से रवाना हो गए। सीएनएन की रिपोर्ट के बाद मजिस्ट्रेट मोक्सिला उपाध्याय ने मामले की सुनवाई करने के बाद इसे 28 अगस्त तक के लिए टाल दिया। इस केस की अगली सुनवाई अब जिला जज तान्या चुटकन की अदालत में होगी।

संबंधित खबरें

ट्रंप पर चुनाव नतीजों को पलटने का आरोप

संबंधित खबरें

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव नतीजे आने के बाद छह जनवरी 2020 को ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद यूएस कैपिटल का घेराव करते हुए उस पर हमला किया था। इस मामले में ट्रंप को आरोपी बनाया गया। गत मंगलवार को ट्रंप पर अभियोग लगाए गए। रिपब्लिकन पार्टी के नेता एवं पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप है कि चुनाव के नतीजों को पलटने के लिए इन्होंने हिंसक साजिश रची। ट्रंप पर चार आरोप तय हुए हैं। कोर्ट में मौजूद ट्रंप से जज ने पूछा कि वह अपने ऊपर लगे इन चार आरोपों का बचाव कैसे करेंगे तो ट्रंप ने जवाब दिया कि 'वह दोषी नहीं हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed