डोनाल्ड ट्रप ने की पुतिन, जिनपिंग, किम जॉन्ग उन की तारीफ, बाइडेन के बारे में X पर किया सनसनीखेज खुलासा

Donald Trump interview on X : इस इंटरव्यू में ट्रंप ने सनसनीखेज दावा भी किया। उन्होंने कहा कि बाइडन को राष्ट्रपति की रेस से जबरन 'तख्तापलट' कर निकाला गया। उन्होंने कहा, 'मैंने बहस में बाइडन को इतनी बुरी तरह हराया कि उन्हें दौड़ से बाहर कर दिया गया। वह अब तक की सबसे शानदार बहस रही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने तीन राष्ट्राध्यक्षों की तारीफ की।

मुख्य बातें
  • X पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को इंटरव्यू दिया
  • इस इंटरव्यू में ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध और कई मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखी
  • ट्रंप ने दावा किया कि 'तख्तापलट' कर बाइडेन को राष्ट्रपति पद की रेस से हटाया
Donald Trump interview on X : अमेरिके के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने रूस, चीन और उत्तर कोरिया के राष्ट्राध्यक्षों की तारीफ की है। ट्रंप ने कहा है कि 'ये तीनों नेता काम में माहिर और तेजतर्रार हैं और इनका सामना करने के लिए अमेरिका को एक मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है।' ट्रंप ने यह बात X और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ की है। ट्रंप का यह इंटरव्यू X पर प्रसारित हुआ है। इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि इन नेताओं को तानाशाह कहा जाता है लेकिन ये नेता अपने देश से प्यार करते हैं लेकिन 'यह प्रेम कुछ अलग किस्म का है।'

मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन पर हमला नहीं होता-ट्रंप

अपनी इस बातचीत में ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन पर तीखा हमला किया। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने उन्हें 'स्लीपी जो' कहा। ट्रंप ने दावा किया कि बाइडेन की जगह यदि वह राष्ट्रपति होते तो रूस, यूक्रेन पर हमला नहीं किया होता। उन्होंने कहा, 'पुतिन के साथ उनकी बहुत अच्छी बनती है। वह मेरा सम्मान करते हैं। हम यूक्रेन पर बात किए होते। यूक्रेन उनकी आंख का तारा है लेकिन मैं उनसे हमला न करने के लिए कहता।' X पर तकनीकी खामी की वजह से यह इंटरव्यू अपने तय समय से 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ। मस्क ने कहा कि इंटरव्यू रोकने के लिए यह एक साइबर टाइप का हमला था।
End Of Feed