Donald Trump: तीसरे मुकाबले से भागे डोनाल्ड ट्रंप, बोले-कमला हैरिस के साथ अब नहीं होगी तीसरी डिबेट, जीत चुका हूं

US Presidential Election 2024: एबीसी न्यूज चैनल पर दोनों उम्मीदवारों के बीच अर्थव्यवस्था, इमिग्रेशन, अबॉर्शन, टैक्स, फॉरेन पॉलिसी, रूस यूक्रेन और इजरायल-हमास युद्ध पर गर्मागरम बहस हुई। अर्थव्यवस्था और इमिग्रेशन जैसे मसले पर ट्रंप ज्यादा मुखर और प्रभावी तरीके से अपनी बातें रखीं। जबकि कमला अबॉर्शन, टैक्स, युद्ध, लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर ज्यादा हावी रहीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024

मुख्य बातें
  • गत 10 सितंबर को फिलाडेल्फिया में एबीसी न्यूज पर ट्रंप और कमला के बीच हुई तीसरी डिबेट
  • ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि कमला के साथ वह तीसरी डिबेट नहीं करेंगे क्योंकि वह जीत चुके हैं
  • जानकारों का मानना है कि दूसरी डिबेट में कमला का प्रदर्शन डोनाल्ड ट्रंप से ज्यादा बेहतर रहा

US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के साथ तीसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में शामिल नहीं होंगे। ट्रंप ने कहा कि जून के अंतिम सप्ताह में जो बाइडेन और 10 सितंबर को कमला के साथ हुए प्रेसिडेंशियल डिबेट को वह जीत चुके हैं, ऐसे में तीसरे डिबेट की जरूरत नहीं है। तीसरी बहस में शामिल होने के कमला के अनुरोध को उन्होंने खारिज कर दिया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमेरिका में पांच नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

'दो डिबेट मैं जीत चुका हूं'

बीते मंगलवार को फिलाडेल्फिया में एबीसी न्यूज चैनल पर ट्रंप और कमला के बीच दूसरी प्रेसिडेंसियल डिबेट हुई। इस डिबेट में कमला के सवालों पर ट्रंप को बैकफुट पर आते हुए अपना बचाव करना पड़ा। जानकार मान रहे हैं कि डिबेट में कमला का प्रदर्शन ट्रंप से बेहतर रहा। अरिजोना में गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि 'क्योंकि हमारे बीच दो डिबेट हो चुकी है और ये दोनों डिबेट हमारे लिए सफल रहे इसलिए अब तीसरी डिबेट नहीं होगी। तीसरी डिबेट के लिए अब काफी देरी हो चुकी है, वोटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।'

End Of Feed