पुतिन से जल्द मिलने वाले हैं ट्रंप, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने खुद साझा की मुलाकात पर जानकारी

Donald Trump to meet Vladimir Putin : रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने गुरुवार सुबह इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुतिन से उनकी मुलाकत की तैयारी चल रही है। हालांकि, पुतिन के साथ उनकी मुलाकात कब होगी, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

Donald Trump

20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

Donald Trump to meet Vladimir Putin : डोनाल्ड ट्रंप आगामी 20 जनवरी को आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभाल लेंगे। इस बीच, उन्होंने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जल्द उनकी मुलाकात होगी। इस बैठक को लेकर तैयारी चल रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने गुरुवार सुबह इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुतिन से उनकी मुलाकत की तैयारी चल रही है। हालांकि, पुतिन के साथ उनकी मुलाकात कब होगी, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

पेस्कोव ने कहा-पुतिन इस पहल का स्वागत करेंगे

रूसी समाचार एजेंसी TASS ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव के हवाले से कहा कि 'राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के बाद ट्रंप यदि उच्च स्तरीय बैठक पर जोर देते हैं तो, निश्चित रूप से पुतिन इस कदम का स्वागत करेंगे।' बता दें कि ट्रंप कई बार यह कह चुके हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर यदि वह होते तो रूस कभी यूक्रेन पर हमला नहीं करता। यहां तक कि इन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति बनने के बदा वह इस युद्ध को रुकवा देंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए उन्होंने बाइडेन प्रशासन की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।

वेंस ने सीनेट पद से दिया इस्तीफा

नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अब अमेरिकी सीनेट में ओहायो का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे और उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया जो शुक्रवार से प्रभावी हो गया है। वेंस ने बृहस्पतिवार को ओहायो के गवर्नर माइक डेविन को इस संबंध में पत्र लिखा। डेविन ही उनकी जगह नए सदस्य को नियुक्त करेंगे। वेंस ने पत्र में लिखा, ‘मैं अमेरिकी सीनेट में ओहायो का प्रतिनिधित्व करने का विशेषाधिकार देने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं। इस पद पर चुने जाते समय मैंने वादा किया था कि मैं इस बात को नहीं भूलूंगा कि मैं कहा से हूं और मैंने हर दिन उन वादे को पूरा करने का प्रयास किया।’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने जा रहा हूं तो मैं यह कहना चाहता हूं कि पिछले दो वर्षों में सीनेट में ओहायो का प्रतिनिधित्व करना, मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात रही।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited