​हमले की खौफनाक यादें ट्रंप ने साझा कीं, बोले-अपना सिर नहीं घुमाया होता, तो आज मैं यहां आपसे बात नहीं कर रहा होता

US Presidentila Election 2024: ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने पोस्ट किया कि 'एक्स पर बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता लॉग-इन हैं, जो इस साक्षात्कार को शानदार प्रतिक्रिया मिलने का संकेत है।' साक्षात्कार शुरू होते ही मस्क ने देरी के लिए माफी मांगी और कंपनी के सर्वर पर हुए एक 'बड़े हमले' को इसकी वजह बताया।

डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर की वापसी।

मुख्य बातें
  • गत 13 जुलाई को पेन्सिलवेनिया में चुनावी कार्यक्रम के दौरान ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला
  • इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए, गोली उनके दाहिने कान को छूते हुए निकल गई थी
  • ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई, सीक्रेट सर्विस की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया

US Presidentila Election 2024: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के एक महीने हो गए हैं। बीते 13 जुलाई को पेन्सिलवेनिया में एक चुनाव कार्यक्रम के दौरान 20 साल के हमलावर ने उन पर फायरिंग की। इस हमले में एक गोली उनके दाहिने कान को छूते हुए निकल गई। हमले में वह बाल-बाल बच गए। बाद में सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया। एक्स पर एलन मस्क को दिए अपने इंटरव्यू में ट्रंप ने इस घटना के बारे में जिक्र किया है। ट्रंप ने कहा कि 'अगर मैंने अपना सिर नहीं घुमाया होता, तो आज मैं यहां आपसे बात नहीं कर रहा होता।'

इंटरव्यू के जरिए एक्स पर की वापसी

ट्रंप इस बहुप्रतीक्षित ऑडियो साक्षात्कार के जरिये ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर वापसी कर रहे थे। इस साक्षात्कार को पूर्व राष्ट्रपति के लिए लाखों मतदाताओं तक सीधी पहुंच बनाने के जरिये के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि, यह उम्मीदों के मुताबिक नहीं शुरू हुआ। तकनीकी खामियों के कारण इसका प्रसारण बार-बार बाधित हुआ।

End Of Feed