आज अदालत में ट्रंप की पेशी, हो सकते हैं गिरफ्तार पर नहीं लगेगी हथकड़ी, जानें क्या था एडल्ट मूवी एक्ट्रेस से जुड़ा मामला
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में ट्रंप के अटॉर्नी के हवाले से कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति जुर्म स्वीकार नहीं करेंगे। अदालत में पेश होने के बाद ट्रंप फौरन फ्लोरिडा रवाना हो जाएंगे जहां वह शाम में ‘मार-ए-लागो’ में बयान देंगे।
आज अदालत में ट्रंप की पेशी
Donald
हिरासत में लिया जा सकता है
बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को हिरासत में रखा जाएगा और बताया जाएगा कि उन पर व्यापार रिकॉर्ड की गलत जानकारी के लिए गुंडागर्दी के 34 आरोप लगाए गए हैं। ट्रंप पर मुकदमा चलाए जाने की प्रक्रिया की सूचना पाने वाले एक सूत्र ने यह जानकारी दी। ट्रंप के खिलाफ आरोपों के जिक्र वाली न्यूयॉर्क सिटी पुलिस की गिरफ्तारी की रिपोर्ट तब तैयार की जाएगी और अदालत में दर्ज की जाएगी। आरोपों पर औपचारिक रूप से बहस करने के लिए अदालत कक्ष में ले जाए जाने से पहले ही इसे तैयार किया जाएगा।
लेकिन, सूत्र ने कहा कि ट्रंप को हथकड़ी नहीं पहनाई जाएगी। जेल की कोठरी में रखा जाएगा। मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग का कार्यालय, जो गुप्त सेवा और न्यूयॉर्क शहर के अदालत के अधिकारियों के साथ परामर्श कर रहा था, उसने निष्कर्ष निकाला कि पूर्व राष्ट्रपति को हथकड़ी लगाने का कोई कारण नहीं है। न्यूयॉर्क स्टेट पीनल कोड (न्यूयॉर्क राज्य दंड संहिता) के तहत व्यापार रिकॉर्ड को गलत साबित करने और गुंडागर्दी के लिए दोषी ठहराए जाने पर चार साल तक की जेल की सजा हो सकती है। लेकिन एक व्यावहारिक मामले के रूप में यह असंभव लगता है। न्यूयॉर्क के कानून प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि पहले अपराध के रूप में किसी को भी इसके लिए जेल नहीं होती है।
न्यूयॉर्क पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
उनका काफिला मैनहट्टन के फिफ्थ एवेन्यू स्थित ट्रंप टावर की ओर बढ़ा, जहां वह रात में ठहरेंगे। टावर के आसपास की सड़कों की घेराबंदी कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जब पूर्व राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से बाहर आए तो उन्होंने अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया और सुरक्षाकर्मी उन्हें तेज़ी से इमारत के अंदर ले गए। ट्रंप मंगलवार को ईएसटी समयानुसार दोपहर सवा दो बजे (भारतीय समयानुसार रात पौने 12 बजे) न्यायाधीश जुआन मर्चेन के सामने पेश होंगे। वह आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं।
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में ट्रंप के अटॉर्नी के हवाले से कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति जुर्म स्वीकार नहीं करेंगे। अदालत में पेश होने के बाद ट्रंप फौरन फ्लोरिडा रवाना हो जाएंगे जहां वह शाम में ‘मार-ए-लागो’ में बयान देंगे। अदालत में मामले की कार्यवाही छोटी रहने के आसार हैं। सुनवाई के दौरान उन्हें आरोपों को पढ़कर सुनाया जाएगा जिसमें करीब 10-15 मिनट लगेंगे। ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले स्टॉर्मी डेनियल्स (44) को धन देने के संबंध में कुछ भी गलत करने से इनकार किया है।
क्या है मामला?
इस मामले में ट्रंप के खिलाफ हश मनी अभियोग (Hush Money Indictment) का केस लगाया जा रहा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एडल्ट मूवी स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से अपने संबंधों को छिपाने के लिए करीब 1 लाख 30 हजार डॉलर दिए थे। हालांकि, स्टॉर्मी डेनियल्स ने एक इंटरव्यू में ट्रंप से न केवल अपने अफेयर को स्वीकारा था, बल्कि ट्रंप पर कई आरोप भी लगाए थे। इसके बाद ट्रंप पर आपराधिक केस चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई। ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन पर क्रिमिनल केस चलेगा।
रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स में घमासानवहीं ट्रंप के न्यूयॉर्क पहुंचने के बीच रिपब्लिकन सांसदों ने अभियोग को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया, जबकि सत्तारूढ़ डेमोक्रेट्स ने जोर देकर कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। उधर, राष्ट्रपति जो बाइडन पेशेवर कारणों के चलते मिनेसोटा के दौरे पर हैं। रिपब्लिकन सांसद डेन क्रेनशॉ ने एक साक्षात्कार में सीएनएन से कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की जो भी राय हो, हम सभी को इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि एक पूर्व राष्ट्रपति व वर्तमान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को एक बहुत ही कमजोर मामले पर अभ्यारोपित करने के इस निर्णय के भविष्य में गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है।
डेमोक्रेटिक सांसद कैथी मैनिंग ने कहा कि केवल इसलिए कि ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दी हैं उन्हें कानूनी जवाबदेही से नहीं बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र इस मूलभूत सिद्धांत पर आधारित है कि कानून के तहत हर व्यक्ति के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए, उसके पद, हैसियत, या धन की परवाह किए बिना। यदि आप कानून तोड़ते हैं, तो आपको जवाबदेह ठहराया जाएगा। ट्रंप के दो शीर्ष कर्मचारियों को पहले ही पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके काम से जुड़े अपराधों का दोषी ठहराया जा चुका है।
राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप
रिपब्लिकन सांसद डैन बिशप ने कहा कि सरकारी अभियोजन प्राधिकरण का इस्तेमाल, असामान्य तरीके से पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के लिए और उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए खतरा पैदा करने के लिए करना अमेरिका के संविधान की अवहेलना है। इस बीच, शीर्ष अमेरिकी सांसद जिम रिस्क तथा माइक ब्रौन ने सांसद रिक स्कॉट, टोड यंग, मिट रोमनी, शेली मूर कैपिटो और जेरी मोरन के साथ मिलकर आंतरिक राजस्व सेवा (आईआरएस) को रूढ़िवादियों और वैचारिक गैर-सरकारी संगठनों के खिलाफ राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने से रोकने के लिए एक विधेयक पेश किया।
वहीं, न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने ट्रंप की पेशी के मद्देनजर अधिकारियों से सतर्क रहने और किसी भी तरह की हिंसा या बर्बरता रोकने और इस तरह के व्यवहार के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि मैनहट्टन ग्रैंड जूरी द्वारा पिछले सप्ताह आरोपित किए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में पेश होंगे। वह अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जो आपराधिक आरोपों का सामना करेंगे। इसके साथ ही 2024 में व्हाइट हाउस में फिर पहुंचने का उनका सपना भी टूटता दिख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
वो तीन इजराइली लड़कियां, जिन्हें हमास करेगा कैद से आजाद, 2023 में किया गया था अपहरण
Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम लागू, इजरायल को मिल गई बंधकों की लिस्ट, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited