राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल भी चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, कहा- मैं कोई मजाक नहीं कर रहा
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। उनके इस बयान ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है, क्योंकि अमेरिकी संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति सिर्फ दो बार ही अमेरिका का राष्ट्रपति बन सकता है।

तीसरी बार राष्ट्रपति बनने को लेकर सीरियस हैं डोनाल्ड ट्रंप
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह तीसरी बार भी इस पद पर सेवाएं देना चाहते हैं। ट्रंप की इन टिप्पणियों से यह स्पष्ट संकेत है कि उनकी 2029 में अपने दूसरे कार्यकाल के समाप्त होने के बाद तीसरी बार देश का नेतृत्व करने की योजना है और शायद वह दो से अधिक बार देश का नेतृत्व करने पर लगी रोक संबंधी संवैधानिक बाधा को पार करने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। ऐसे तरीके हैं जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं। हालांकि इसके बारे में विचार करना अभी काफी जल्दबाजी होगी।
ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के अंत में 82 वर्ष के हो जाएंगे ट्रंप
संविधान का 22वां संशोधन 1951 में राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट के लगातार चार बार निर्वाचित होने के बाद जोड़ा गया था। इसमें कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति के पद पर दो बार से अधिक नहीं चुना जाएगा। ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के अंत में 82 वर्ष के हो जाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उस समय देश की सबसे कठिन नौकरी में सेवाएं देना जारी रखना चाहेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि देखिए मुझे काम करना पसंद है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका की जनता उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें तीसरा कार्यकाल देने के लिए तैयार हो जाएगी।
ट्रंप की टिप्पणियों की हो रही तीखी आलोचना
वहीं ट्रम्प की टिप्पणियों की तीखी आलोचना भी की गई है। प्रतिनिधि डैनियल गोल्डमैन ने इसे सरकार को संभालने और हमारे लोकतंत्र को खत्म करने के उनके स्पष्ट प्रयास में वृद्धि करार दिया है। गोल्डमैन ने कांग्रेस के रिपब्लिकन से ट्रम्प की महत्वाकांक्षाओं का विरोध करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के रिपब्लिकन संविधान में विश्वास करते हैं, तो वे तीसरे कार्यकाल के लिए ट्रम्प की महत्वाकांक्षाओं का विरोध करेंगे। गोल्डमैन, एक न्यूयॉर्क डेमोक्रेट जिन्होंने ट्रम्प के पहले महाभियोग के लिए मुख्य वकील के रूप में काम किया। स्टीव बैनन, एक पूर्व ट्रम्प रणनीतिकार जो दक्षिणपंथी वॉर रूम पॉडकास्ट चलाते हैं, ने पिछले महीने कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में एक भाषण के दौरान राष्ट्रपति को फिर से चुनाव लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम ट्रम्प को 28 में चाहते हैं। बोस्टन के नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी में संवैधानिक कानून के प्रोफेसर जेरेमी पॉल ने कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने के लिए कोई विश्वसनीय कानूनी तर्क नहीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

रूस ने पहली बार माना, यूक्रेन युद्ध में लड़ रहे नॉर्थ कोरिया के भी सैनिक, जमकर की किम जोंग के जवानों की तारीफ

पहलगाम हमला: FBI निदेशक काश पटेल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूर्ण समर्थन का किया ऐलान, कही ये बात

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में अनुयायियों का लगा तांता; राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दी श्रद्धांजलि

Iran Explosion: US से परमाणु समझौते पर वार्ता के बीच धमाके से दहला ईरान, कई KM दूर तक दिखा असर; 5 की मौत, 700 घायल

पाक सेना प्रमुख की भड़काऊ बयानबाजी; फिर अलापा टू नेशन थ्योरी का राग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited