दो साल बाद फेसबुक पर नजर आएंगे डोनाल्ड ट्रंप, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन भी

दो साल बाद फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते को बहाल कर दिया है। हालांकि फेसबुक ने साफ किया है कि नियमों के उल्लंघम पर एक महीने से लेकर 2 साल तक की कार्रवाई होगी।

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति

करीब दो साल के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक, इंस्टा पर नजर आएंगे। बता दें कि फेसबुक ने उनके खाते को निलंबित कर दिया था। फेसबुक का कहना है कि कुछ नए सुरक्षा कवच को जोड़ा गया है ताकि बार बार उल्लंघन करने वालों को रोका जा सके। मेटा के अधिकारियों के मुताबिक अगर ट्रंप के कंटेट से नियम भंग होते हैं तो उन कंटेंट को हटा लिया जाएगा। कंटेंट की प्रकृति के आधार पर उनके खिलाफ एक महीने से लेकर दो साल निलंबन की कार्रवाई होगी। ट्रंप ने अपने खुद के सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर फेसबुक के अकाउंट सस्पेंशन पर जमकर भड़के थे और खुद की साइट की सराहना की थी।

संबंधित खबरें

डोनाल्ड ट्रंप लिखते हैं कि आप को प्रिय राष्ट्रपति को जब फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म से हटाया तो उन्हें अरबों डॉलर का नुकसान हुआ। अभी उन्हें पता चला है कि उनके खातों से निलंबन की कार्रवाई खत्म कर दी गई है। इस तरह के मामले मौजूदा राष्ट्रपति या किसी के खिलाफ नहीं होनी चाहिए। बता दें कि सात जनवरी 2021 को ट्रंप के खाते को फेसबुक ने निलंबित किया था। उसके बाद दूसरी सोशल मीडिया कंपनी ने ट्रंप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया था। बता दें कि एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ट्विटर ने उनके खाते को बहाल कर दिया था। इस तरह के फैसले के बाद ट्रंप ने खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल बना लिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed