Donald Trump सब ठीक कर देंगे, Perplexity AI के CEO को Elon Musk ने दिया भरोसा
अमेरिका की आव्रजन नीति यानी इमीग्रेशन पॉलिसी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहस चल रही है। परप्लेक्सिटी एआई के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने X पर एक पोस्ट करके अपनी पीड़ा बताई तो अब एलन मस्क ने उन्हें जवाब देते हुए कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर यह सब ठीक कर दिया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क
ये बात तो आप जानते ही हैं कि स्पेस-एक्स के सीईओ एलन मस्क खुलकर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि देश में उल्टी आव्रजन नीति (immigration policy) चल रही है। दरअसल यह बात उन्होंने परप्लेक्सिटी एआई के सीईओ के एक X पोस्ट का जवाब देते हुए कही। परप्लेक्सिटी एआई के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने X पर बताया था कि वह ग्रीन कार्ड के लिए तीन साल से इंतजार कर रहे हैं। मस्क ने जोर देते हुए कहा कि प्रतिभाशाली लोगों के लिए कानूनी रूप से अमेरिका आना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो वे इसे ठीक कर देंगे।
स्पेसएक्स के सीईओ ने एक X पोस्ट में कहा, 'हमारे यहां उल्टी व्यवस्था चल रही है, जो अत्यधिक प्रतिभाशाली लोगों के लिए कानूनी रूप से अमेरिका आना मुश्किल बनाती है।' इसके साथ ही उन्होंने प्रश्न पूछे के अंदाज में कहा, लेकिन अपराधियों के लिए अवैध रूप से यहां आना आसान है। किसी हत्यारे या गलत लोगों के लिए अवैध रूप से अमेरिका आना, अच्छे लोगों के लिए कानूनी रूप से अमेरिका आने से आसान क्यों है?
ये भी पढ़ें - इतिहास के पन्नों में कहीं खो गए भारत के ये शहर, 4 का तो आपने नाम भी नहीं सुना होगा
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे एलन मस्क ने ट्रंप के उस दावे को आगे बढ़ाया, जिसमें उन्होंने कहा है कि खुली सीमाएं और बिना दस्तावेज के आने वाले अप्रवासी अमेरिका को नष्ट कर रहे हैं।
बता दें कि परप्लेक्सिटी एआई के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने अमेरिका में रहने के लिए ग्रीन कार्ड मिलने में आने वाली परेशानियों के बारे में X पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें ग्रीन कार्ड हासिल करने में कितनी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने अपने X पोस्ट में बताया कि वह अपने ग्रीन कार्ड के लिए 3 साल से इंतजार कर रहे हैं और उन्हें यह अब तक नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें - महानगरों के प्रदूषण में घुट रहा दम, इन शहरों में चले आओ; यहां AQI है 50 से कम
लोग जब इमीग्रेशन के बारे में बात करते हैं तो उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रीन कार्ड होने पर कोई व्यक्ति अमेरिका में पर्मानेंटली रह और काम कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited