Donald Trump सब ठीक कर देंगे, Perplexity AI के CEO को Elon Musk ने दिया भरोसा

अमेरिका की आव्रजन नीति यानी इमीग्रेशन पॉलिसी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहस चल रही है। परप्लेक्सिटी एआई के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने X पर एक पोस्ट करके अपनी पीड़ा बताई तो अब एलन मस्क ने उन्हें जवाब देते हुए कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर यह सब ठीक कर दिया जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क

ये बात तो आप जानते ही हैं कि स्पेस-एक्स के सीईओ एलन मस्क खुलकर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि देश में उल्टी आव्रजन नीति (immigration policy) चल रही है। दरअसल यह बात उन्होंने परप्लेक्सिटी एआई के सीईओ के एक X पोस्ट का जवाब देते हुए कही। परप्लेक्सिटी एआई के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने X पर बताया था कि वह ग्रीन कार्ड के लिए तीन साल से इंतजार कर रहे हैं। मस्क ने जोर देते हुए कहा कि प्रतिभाशाली लोगों के लिए कानूनी रूप से अमेरिका आना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो वे इसे ठीक कर देंगे।

स्पेसएक्स के सीईओ ने एक X पोस्ट में कहा, 'हमारे यहां उल्टी व्यवस्था चल रही है, जो अत्यधिक प्रतिभाशाली लोगों के लिए कानूनी रूप से अमेरिका आना मुश्किल बनाती है।' इसके साथ ही उन्होंने प्रश्न पूछे के अंदाज में कहा, लेकिन अपराधियों के लिए अवैध रूप से यहां आना आसान है। किसी हत्यारे या गलत लोगों के लिए अवैध रूप से अमेरिका आना, अच्छे लोगों के लिए कानूनी रूप से अमेरिका आने से आसान क्यों है?

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे एलन मस्क ने ट्रंप के उस दावे को आगे बढ़ाया, जिसमें उन्होंने कहा है कि खुली सीमाएं और बिना दस्तावेज के आने वाले अप्रवासी अमेरिका को नष्ट कर रहे हैं।

End Of Feed