ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी ये हस्तियां, जिनपिंग पर सस्पेंस, ब्रिटेन-इजरायल को नहीं मिला न्योता

Donald Trump Swearing in : शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता मिला है और भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर समारोह में शामिल होंगे। इनके अलावा लैटिन अमेरिकी और अन्य देशों को निमंत्रण मिला है। निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी समारोह में बुलाया गया है। बाइडेन ने कहा है कि वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे ट्रंप।

Donald Trump Swearing in : आने वाली 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने के बाद वह आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति बन जाएंगे। अभी वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं। व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ उप राष्ट्रपति पद पर जेडी वेंस की ताजपोशी होगी। इस समारोह को भव्य एवं यादगार बनाने के लिए दुनिया भर से मेहमानों को आमंत्रित किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस समारोह के लिए ट्रंप की तरफ से जिन विशिष्ट मेहमानों को बुलाया जा रहा है, उनमें नाटो के सदस्य देशों की संख्या बहुत कम है। यहां तक कि ब्रिटेन और इजरायल को निमंत्रण नहीं मिला है। ये दोनों अमेरिका के करीबी सहयोगी देश हैं। तो वहीं, समारोह के लिए दुश्मन देश चीन को निमंत्रण देना एक अलग तरह की कूटनीति को दर्शाता है।

भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर

शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता मिला है और भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर समारोह में शामिल होंगे। इनके अलावा लैटिन अमेरिकी और अन्य देशों को निमंत्रण मिला है। निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी समारोह में बुलाया गया है। बाइडेन ने कहा है कि वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि 20 जनवरी 2021 को जब 46वें राष्ट्रपति के रूप में बाइडेन ने शपथ ली थी तो इस कार्यक्रम में ट्रंप शामिल नहीं हुए थे। अमेरिका के बीते 150 साल के राजनीतिक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ था लेकिन ट्रंप ने यह परंपरा तोड़ी।

End Of Feed