रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, ऊंची बिल्डिंग से टकराया ड्रोन; देखें Video
रूस के कजान में एक बड़ा ड्रोन हमला हुआ है, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। यह ड्रोन हमला अमेरिका में हुए 9/11 जैसा है। हमले के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
ऊंची बिल्डिंग पर ड्रोन अटैक।
रूस के कजान में एक बड़ा ड्रोन हमला हुआ है, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। यह ड्रोन हमला अमेरिका में हुए 9/11 जैसा है, क्योंकि एक किलर ड्रोन सीधे ऊंची बिल्डिंग से टकरा जाती है। इस हमले में शहर की तीन ऊंची इमारतों को निशाना बनाया गया। सोशल मीडिया पर घटनास्थल के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कई ड्रोन सीधे इमारतों से टकरा रहे हैं।
रूसी रक्षा मंत्रालय का दावारूसी रक्षा मंत्रालय ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया है कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने कजान के ऊपर एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया है। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन हमले के कारण शहर के तीन जिलों - सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की में कई घरों में आग लग गई है।
कजान पर कई ड्रोन हमले
जानकारी के अनुसार, रूसी शहर कजान में आठ ड्रोन हमले हुए हैं, जिनमें से छह ड्रोन को अवासीय बिल्डिंग पर अटैक करवाया गया है। वहीं, रूस के कुर्स्क क्षेत्र के रिल्स्क शहर पर शुक्रवार को यूक्रेन ने जबरदस्त मिसाइल हमले किए। इस हमले में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
ब्रिक्स सम्मेलन का शहर
बता दें कि यह हमला इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी साल 2024 में रूस के इसी शहर में ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया गया था। यह हमला अमेरिका के 9/11 हमले की याद दिलाता है और दुनिया भर में तनाव बढ़ा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
'मुझे भरोसा नहीं...'; इजरायल-हमास युद्धविराम पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
TikTok को दी बड़ी राहत, यूएस कैपिटल दंगाइयों को माफी...पहले ही दिन ट्रंप ने लिए ताबड़तोड़ फैसले
ट्रंप के आते ही राजनयिकों ने छोड़े पद; अब इन लोगों की नियुक्ति की बन रही योजना
राष्ट्रपति पद संभालते ही ट्रंप ने दिया झटका, अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकालने का ऐलान
America is Back: 'अमेरिका वापस आ गया है...' व्हाइट हाउस की ऑफशियल वेबसाइट एक नए होमपेज के साथ अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited