Fire Video: होनोलुलु में आतिशबाजी के दौरान घातक विस्फोट, 3 की मौत, कई घायल ड्रोन वीडियो ने कैद हुई घटना

Honolulu Fireworks Explosion Viral Video: नए साल 205 का अगाज हो चुका है वहीं नए साल की पूर्व संध्या पर होनोलुलु के एक पड़ोस में एक अनियंत्रित और घातक आतिशबाजी विस्फोट की घटना सामने आई है।

Honolulu fire video

होनोलुलु में नए साल की आतिशबाजी के दौरान घातक विस्फोट

Honolulu Fireworks Explosion Video: ड्रोन द्वारा लिया गया वीडियो नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर होनोलुलु के एक पड़ोस में एक अनियंत्रित और घातक आतिशबाजी विस्फोट के क्षण को दर्शाता है। अधिकारियों का कहना है कि मोर्टार-शैली के एरियल का एक जलता हुआ बंडल पलट गया और बिना जले हुए पटाखों के बक्सों में जा लगा, जिससे विस्फोटों की एक श्रृंखला हुई जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और बच्चों सहित 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

शुक्रवार को, होनोलुलु मेडिकल परीक्षक विभाग ने दो महिलाओं की पहचान 58 साल की नेली इबारा और 23 साल की जेनिफर वैन के रूप में की।

ये भी पढ़ें- Steel Plant Fire: सूरत के स्टील प्लांट में आग लगने से बड़ा हादसा, चार मजदूरों की दर्दनाक मौत

विभाग ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि तीसरे की पहचान अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। ओहू में एक असंबंधित आतिशबाजी विस्फोट में एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited