Fire Video: होनोलुलु में आतिशबाजी के दौरान घातक विस्फोट, 3 की मौत, कई घायल ड्रोन वीडियो ने कैद हुई घटना

Honolulu Fireworks Explosion Viral Video: नए साल 205 का अगाज हो चुका है वहीं नए साल की पूर्व संध्या पर होनोलुलु के एक पड़ोस में एक अनियंत्रित और घातक आतिशबाजी विस्फोट की घटना सामने आई है।

होनोलुलु में नए साल की आतिशबाजी के दौरान घातक विस्फोट

Honolulu Fireworks Explosion Video: ड्रोन द्वारा लिया गया वीडियो नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर होनोलुलु के एक पड़ोस में एक अनियंत्रित और घातक आतिशबाजी विस्फोट के क्षण को दर्शाता है। अधिकारियों का कहना है कि मोर्टार-शैली के एरियल का एक जलता हुआ बंडल पलट गया और बिना जले हुए पटाखों के बक्सों में जा लगा, जिससे विस्फोटों की एक श्रृंखला हुई जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और बच्चों सहित 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

शुक्रवार को, होनोलुलु मेडिकल परीक्षक विभाग ने दो महिलाओं की पहचान 58 साल की नेली इबारा और 23 साल की जेनिफर वैन के रूप में की।

End Of Feed