China: iPhone के प्लांट की चारदीवारी फांदकर भागने लगे कर्मचारी, वजह जानकर आपको होगी हैरानी
चीन में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस वजह से सरकार ने कई सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं। हेनाना प्रांत के झेंगझोऊ में आईफोन कंपनी के प्लांट में कोरोना बम फूटने के बाद सरकार द्वारा बरती गई सख्ती से श्रमिक परेशान हैं और वो कंपनी से भाग रहे हैं।
कंपनी के प्लांट से भागते हुए कर्मचारी
बीजिंग: चीन (China) में कोविड (Covid) का प्रकोप फिर बढ़ गया है। कोविड प्रकोप से शुरू हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो चीन की पोल खोलने के लिए काफी है। कोविड प्रभावित झेंगझोऊ (Zhengzhou) में देश के सबसे बड़े आईफोन (iPhone) कारखाने में कोविड बम फूटने से हडकंप मचा हुआ है। प्रवासी कामगार वीडियो में एप्पल (Apple) की फैक्ट्री से अपने घरों की तरफ भागते जर आ रहे हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं हुआ है।
वीडियो वायरलचीन में बीबीसी के संवाददाता स्टीफन मैकडोनेल ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा,'श्रमिकों ने झेंगझोऊ में फॉक्सकॉन में Apple की सबसे बड़े असेंबली साइट को तोड़ दिया और कोविड लॉकडाउन से बचकर भागने लगे। चुपके से बाहर निकलने के बाद, वे लोगों को नियंत्रित करने के लिए डिज़ाइन किए गए कोविड नियमों से बचकर 100 किलोमीटर से अधिक दूर अपने घर चले गए।' चीनी सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में लोग फॉक्सकॉन के स्वामित्व वाले संयंत्र के बाहर एक बाड़ से कूदते हुए दिख रहे हैं।
सख्त लाकडाउनपहले यह बताया गया था कि कोरोना के प्रकोप के कारण कई श्रमिकों को क्वारंटीन में रखा गया है। मैकडॉनेल के अनुसार, झेंगझोऊ फॉक्सकॉन में लगभग 300,000 कर्मचारी काम करते हैं और दुनिया के आधे आईफोन बनाता है। कोविड लॉकडाउन अराजकता और भोजन की कमी के बीच हेनान प्रांत के कई प्रवासी श्रमिकों को पैदल घर लौटते हुए दिख रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन के कारण कोई सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध नहीं है। शनिवार से, चीनी सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो में फॉक्सकॉन के वर्कर घर लौट रहे हैं, दिन में खेतों में और रात में सड़कों पर ट्रेकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बढ़ रहे हैं प्रतिबंध आपको बता दें कि हेनान प्रांत की राजधानी झेंगझोऊ में पिछले सात दिनों की के दौरान कोरोना संक्रमण के 97 केस सामने आ चुके हैं। इससे पहले 29 अक्टूबर तक यहां 167 केस आ चुके थे। कोविड मामलों में बढ़ोतरी के बाद चीन के वुहान से लेकर उत्तर पश्चिम में जिनिंग तक कोविड प्रतिबंधों को दोगुना कर रहा है और कई इमारतों को सील कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
इजरायल के पावर प्लांट पर हूतियों ने किया रॉकेट से हमला, जानिए कितना हुआ नुकसान
14 साल की उम्र में जिन्होंने झेला था परमाणु हमले का दंश, उनका 93 साल की उम्र में हुआ निधन
सूडान में बुरे हैं हालात; अर्धसैनिक बलों के हमले में अब तक 8 लोगों की मौत, 53 घायल
Pakistan: पेशावर में दो गुटों के बीच हुई भारी गोलीबारी, 5 लोगों की मौत; कई अन्य लोग घायल
लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर, तोप और मिसाइल...इजराइल को अमेरिका बेचेगा 8 अरब डॉलर के हथियार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited