China: iPhone के प्लांट की चारदीवारी फांदकर भागने लगे कर्मचारी, वजह जानकर आपको होगी हैरानी

चीन में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस वजह से सरकार ने कई सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं। हेनाना प्रांत के झेंगझोऊ में आईफोन कंपनी के प्लांट में कोरोना बम फूटने के बाद सरकार द्वारा बरती गई सख्ती से श्रमिक परेशान हैं और वो कंपनी से भाग रहे हैं।

कंपनी के प्लांट से भागते हुए कर्मचारी

बीजिंग: चीन (China) में कोविड (Covid) का प्रकोप फिर बढ़ गया है। कोविड प्रकोप से शुरू हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो चीन की पोल खोलने के लिए काफी है। कोविड प्रभावित झेंगझोऊ (Zhengzhou) में देश के सबसे बड़े आईफोन (iPhone) कारखाने में कोविड बम फूटने से हडकंप मचा हुआ है। प्रवासी कामगार वीडियो में एप्पल (Apple) की फैक्ट्री से अपने घरों की तरफ भागते जर आ रहे हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

वीडियो वायरलचीन में बीबीसी के संवाददाता स्टीफन मैकडोनेल ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा,'श्रमिकों ने झेंगझोऊ में फॉक्सकॉन में Apple की सबसे बड़े असेंबली साइट को तोड़ दिया और कोविड लॉकडाउन से बचकर भागने लगे। चुपके से बाहर निकलने के बाद, वे लोगों को नियंत्रित करने के लिए डिज़ाइन किए गए कोविड नियमों से बचकर 100 किलोमीटर से अधिक दूर अपने घर चले गए।' चीनी सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में लोग फॉक्सकॉन के स्वामित्व वाले संयंत्र के बाहर एक बाड़ से कूदते हुए दिख रहे हैं।

End Of Feed